मुंबई। Jatadhara First Look: भारतीय सिनेमा में इस समय फिल्म इंडस्ट्रीज को भाषा के आधार पर अलग करने वाली लकीर धुंधली हो रही है। साउथ के कलाकार हिंदी सिनेमा में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं तो हिंदी सिनेमा के अभिनेता साउथ फिल्मों में बढ़-चढ़कर नजर आ रहे हैं।
सुपरनेचुरल थ्रिलर है जटाधरा
इस चलन को फॉलो करते हुए अब सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का नाम है जटाधरा, जिसमें वो तेलुगु स्टार सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी। यह एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। यह पैन इंडिया फिल्म है। सोमवार को फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी टाइटल के साथ रिलीज किये गये।
पोस्टरों पर सुधीर बाबू को सफेद धोती पहनकर त्रिशूल हाथ में लिये हुए आक्रामक मुद्रा में दिखाया गया है। पृष्ठभूमि में भगवान शिव का चेहरा है। प्रतिविम्ब की तरह नीचे की तरफ सोनाक्षी सिन्हा का देवी अवतार नजर आ रहा है, जो उनका रौद्र रूप दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Day 10: दूसरे वीकेंड में पहले हफ्ते के बराबर कमाई, हिंदी फिल्मों की बैंड बजाई

जटाधरा का निर्देशन वेंकट कल्याण ने किया है, जबकि निर्माण जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने किया है। इसके साथ सूचना दी गई है कि टीजर 8 अगस्त को आएगा।
तमिल के बाद तेलुगु सिनेमा में डेब्यू
सोनाक्षी ने 2014 में रजनीकांत की फिल्म लिंगा के साथ तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था, मगर उसके बाद हिंदी फिल्मों को ही प्राथमिकता दी। अब लगभग 11 साल बाद वो तेलुगु डेब्यू कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया के जरिए अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी होने की सूचना दी थी। उन्होंने तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो फिल्म के क्रू के साथ नजर आ रही हैं।
सोनाक्षी ने लिखा था- एक और फिल्म हो गई। मेरी पहली तेलुगु फिल्म जटाधरा की शूटिंग मैंने पूरी कर ली है। मेरी टीम ने जबरदस्त काम किया है। बहुत मजा आया, बहुत धमाल किया। अब आपके देखने का इंतजार है। फिल्म में शिल्पा शिरोडकर भी अहम किरदार में दिखेंगी।

सोनाक्षी की पिछली फिल्म निकिता रॉय पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिससे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। हालांकि, यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म बॉक्स ॉफिस पर असर नहीं छोड़ सकी थी।