मुंबई। Sreeleela Unhappy about AI Generated Content: सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले लोग एआइ तकनीक और इसके दुरुपयोग से भलीभांति परिचित होंगे।
एआइ की मदद से फिल्मी कलाकारों के फर्जी और अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया में सर्कुलेट करने की प्रवृत्ति काफी बढ़ गई है। इनमें कुछ तो बेहद भद्दी होती हैं। अब दक्षिण भारतीय श्रीलीला ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता जताई है।
श्रीलीला ने फैंस से की गुजारिश
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर फैंस से इस पर रोक लगाने की गुजारिश की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- ”मैं दोनों हाथ जोड़कर सोशल मीडिया यूजर्स से गुजारिश करती हूं कि एआइ से बने घटिया कंटेंट को सपोर्ट ना करें।
तकनीक के उपयोग और दुरुपयोग में फर्क है। मेरे विचार से, तकनीकी प्रगति जीवन को आसान बनाने के लिए होती है, मुश्किल नहीं। हर लड़की किसी की पोती, बेटी, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है, भले ही वो कला को अपना पेशा बना ले।
हम एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, जो खुशियां फैलाती है और यह विश्वास रहता है कि हम सुरक्षित वातावरण में हैं।
अपने शेड्यूल के कारण मैं ऑनलाइन होने वाली कई बातों से बेखबर रहती हूं। मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि वो इसे मेरे सामने लेकर आये।”
श्रीलीला ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
श्रीलीला ने आगे लिखा- ”मैंने हमेशा चीजों को हंसी-मजाक में लिया है और मैं अपने ही संसार में रहती हूं, लेकिन यह बेहद परेशान करने वाली बात है। मैं अपने कई साथियों को इसी तरह की दिक्कतों से गुजरते हुए देख रही हूं और उनकी ओर से भी मैं आपसे बात कर रही हूं।
गरिमा और सम्मान के साथ अपने फैंस में यकीन करते हुए मैं गुजारिश करती हूं कि हमारे साथ खड़े रहें। प्रशासन यहां से आगे की कार्रवाई करेगा।”
फैंस ने किया श्रीलीला को सपोर्ट
श्रीलीला की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है और उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।
श्रीलीला एक जानी-मानी तेलुगु अभिनेत्री हैं। कार्तिक आर्यन के साथ वो बॉलीवुड में एक लव स्टोरी के जरिए डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। वहीं, तेलुगु सिनेमा में उनकी अगली फिल्म उस्ताद भगत सिंह आने वाली है, जिसमें पवन कल्यारण लीड रोल में हैं।

