Upasana Konidela बनीं तेलंगाना स्पोर्ट्स हब की को-चेयरपर्सन, चिरंजीवी और राम चरन ने दी बधाई

Ram Charan congratulates wife Upasana. Photo- Instagram

मुंबई। Upasana Konidela: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार राम चरन की पत्नी उपासना कोनिडेला को तेलंगाना राज्य सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तेलंगाना स्पोर्ट्स हब का को-चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। सोमवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसकी घोषणा की, जिसके बाद राम चरन और चिरंजीवी ने उन्हें बधाई दी।

तेलंगाना स्पोर्ट्स की सुपर पावर बनेगा, बोले राम चरन

खेलों के विकास को प्राथमिकता देने के इरादे से स्पोर्ट्स पॉलिसी 2025 के तहत सरकार का लक्ष्य है कि जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जाए और राजनीति से दूर एक मज़बूत खेल व्यवस्था बनाई जाए। इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने तेलंगाना स्पोर्ट्स हब के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया है।

इसमें एक खास नियुक्ति के तहत उपासना कामिनेनी कोनिडेला को बोर्ड की को-चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। उपासना UR Life की मैनेजिंग डायरेक्टर और अपोलो हॉस्पिटल्स की CSR की वाइस चेयरपर्सन हैं।

उपासना की नियुक्ति से पति राम चरन और ससुर चिरंजीवी सातवें आसमान पर हैं। राम चरन ने एक्स पर लिखा- नये रोल के लिए बहुत बधाई। श्री रेवंत रेड्डी गारू के नेतृत्व में तेलंगाना को स्पोर्टिंग सुपर पावर बनते हुए देखने की उम्मीद कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें: Jatadhara से सुधीर बाबू संग तेलुगु डेब्यू कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा, फर्स्ट लुक पोस्टर पर दिखा रौद्र रूप

चिरंजीवी ने जाहिर की खुशी

चिरंजीवी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर उपासना का स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने लिखा- हमारी कोडालु अब तेलंगाना स्पोर्ट्स हब की को-चेयरपर्सन बन गई है। इस महत्वपूर्ण पोजिशन पर उपासना की नियुक्ति से खुश हूं। चिरंजीवी ने पोस्ट में उपासना के नाम संदेश भी लिखा-

प्रिय उपासना, मुझे यकीन है कि अपनी प्रतिबद्धता और जज्बे से तुम हमारे स्पोर्टिंग टैलेंट को निखारने, खोजने और नीतियां बनाने में अहम योगदान दोगी, जिससे खिलाड़ी शीर्षक तक पहुंचें।

इस पहल के जरिए सरकार निजी और सार्वजनिक भागीदारी (PPP) को बढ़ावा देना चाहती है, जिसमें खेल और प्रशासन में अनुभव रखने वाले कॉर्पोरेट और प्रमुख हस्तियों को जोड़ा जा रहा है। यह बोर्ड तेलंगाना स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड (TSDF) की निगरानी करेगा और सुनिश्चित करेगा कि संसाधनों का सही और पारदर्शी उपयोग हो।