Jana Nayagan Release Postponed: कानूनी पचड़े में फंसी विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन, सेंसर से सर्टिफिकेट ना मिलने पर रिलीज टली

Jana Nayagan release postponed. Photo- X

मुंबई। Jana Nayagan Release Postponed: थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायगन’ की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। मूल रूप से 9 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है। प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शंस ने इसकी आधिकारिक घोषणा की, जिसमें उन्होंने “नियंत्रण से बाहर अपरिहार्य परिस्थितियों” को वजह बताया।

यह खबर विजय के फैंस के लिए बड़ा झटका है, जो लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।

सेंसर सर्टिफिकेट और कानूनी लड़ाई

फिल्म की रिलीज में देरी की मुख्य वजह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएफसी ने फिल्म में बड़े पैमाने पर कट्स और म्यूट्स की मांग की, जिसे पूरा कर दिया गया, मगर फिर भी बोर्ड ने फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी में भेजने की सलाह दी, जहां फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने के लिए कहा गया। इसके बावजूद फिल्म को सर्टिफाई नहीं किया गया।

6 जनवरी तक सेंसर सर्टफिकेट ना मिलने के कारण मेकर्स ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। निर्माताओं को कहना था कि फिल्म की कई टेरीटरीज में एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिसके कारण लगभग 500 करोड़ का नुकसान होगा।

बताया जाता है कि रिवाइजिंग कमेटी के पांच में से चार सदस्यों ने फिल्म को कट्स के साथ यूए सर्टिफिकेट देने की सिफारिश की, मगर एक सदस्य ने सीबीएफसी के चेयरपर्सन से शिकायत की, जिसके बाद फिल्म की दोबारा जांच करने की बात सामने आई। मद्रास हाई कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद आदेश 9 जनवरी तक सुरक्षित रख लिया था, जिसके कारण रिलीज टली।

प्रोड्यूसर्स ने बयान में कहा कि यह फैसला “भारी मन से” लिया गया है, लेकिन परिस्थितियां ऐसी हैं कि रिलीज को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। फिल्म की टीम ने कोर्ट में अपील की है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की राजनीतिक थीम के कारण सेंसर बोर्ड सख्त रुख अपना रहा है, क्योंकि विजय खुद राजनीति में कदम रखने वाले हैं।

यह विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, जिसके बाद वे पूर्णकालिक राजनीति में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan Hindi Trailer: एक्शन-इमोशन से भरपूर है विजय की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, बॉबी देओल बने हैं खतरनाक विलेन

आर्थिक नुकसान और फैंस की प्रतिक्रिया

इस पोस्टपोनमेंट से फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। थिएटर्स में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी और अब टिकट रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिंगापुर और भारत में फैंस घंटों लाइन में लगकर टिकट खरीद चुके थे, लेकिन अब उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर फैंस ने निराशा व्यक्त की है, लेकिन कई ने वादा किया है कि वे नई रिलीज डेट का इंतजार करेंगे। एक फैन ने लिखा, “विजय सर की फिल्म के लिए कितना भी इंतजार कर लेंगे!” केवीएन प्रोडक्शंस ने जल्द ही नई रिलीज डेट की घोषणा करने का एलान भी किया है।

मेगा बजट फिल्म है जन नायगन

‘जन नायगन’ एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें विजय एक आम आदमी की भूमिका में हैं, जो सिस्टम से लड़ता है। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह विजय की आखिरी फिल्म होने के कारण खास महत्व रखती है।

फिल्म का निर्देशन एच विनोद ने किया है। बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।