कियारा ना तारा, ना नयनतारा… कौन है Toxic के टीजर में Yash के साथ नजर आई लड़की, जिसके इंटेंस सीन ने इंटरनेट पर लगा दी है आग?

Natalie Burn in Toxic. Photo- X

मुंबई। Who is mystery girl in Toxic Teaser: कन्नड़ सुपरस्टार यश की आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर गुरुवार को एक्टर के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ, जिसमें उनके किरदार राया को इंट्रोड्यूस करवाया गया। यह टीजर इंटरनेट पर छा गया है और सिर्फ केवीएन प्रोडक्शंस के यू-ट्यूब चैनल पर ही टीजर को 24 घंटें में 52 मिलियन व्यूज हासिल हो चुके हैं।

इस टीजर यश और एक मिस्ट्री गर्ल के बीच बोल्ड और इंटीमेट सीन ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है। एक विंटेज कार में यश इस लड़की के साथ सेक्स कर रहे हैं, जिसके हर एक्शन के साथ दुश्मन की तबाही जुड़ी है। निर्देशक गीतू मोहनदस ने इस सीन को बेहद कलात्मक ढंग से फिल्माया है।

इस सीन के चर्चा में आने के बाद सोशल मीडिया में उस लड़की की खोज की जाने लगी, जिसने यश के साथ कार में इंटीमेट सीन दिये। कहने को तो टॉक्सिक में पांच हीरोइनें हैं, मगर यश के इंट्रोडक्शन टीजर में इनमें से किसी को जगह नहीं मिली। तो फिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan Release Postponed: कानूनी पचड़े में फंसी विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन, सेंसर से सर्टिफिकेट ना मिलने पर रिलीज टली

कौन है यश की मिस्ट्री गर्ल?

यश के साथ विंटेज कार में नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल का नाम नैटली बर्न है, जो यूक्रेन मूल की हैं और हॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं। नैटली का जन्म यूक्रेन के कीव में हुआ था। उनका बचपन का नाम नतालिया गुसलिस्तया है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, लेकिन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। नैटली क्लासिकल बैले में ट्रेन्ड हैं और उन्होंने मॉस्को के बोल्शोई बैले स्कूल तथा लंदन के रॉयल बैले स्कूल से ट्रेनिंग ली है।

एक्ट्रेस और राइटर भी हैं नैटली

इसके अलावा, वे एक ट्रेन्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं और चार भाषाएं धाराप्रवाह बोलती हैं। उनकी मल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी ने उन्हें हॉलीवुड में एक अलग पहचान दी है। नौटली ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘द एक्सपेंडेबल्स 3’ (2014), ‘मैकेनिक: रिसरेक्शन’ (2016), ‘डाउनहिल’, ‘मामुला’, ‘इन द नेम ऑफ द किंग 2: टू वर्ल्ड्स’, ‘मदर्स एंड डॉटर्स’, ‘एक्सेलरेशन’, ‘फोर्ट्रेस: स्नाइपर्स आई’, ‘फोर्ट्रेस’, ‘द एनफोर्सर’, ‘टिल डेथ डू अस पार्ट’ और ‘चुपाकाबरा’ शामिल हैं।

नैटली ना केवल अभिनेत्री हैं, बल्कि प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी हैं। उन्होंने ‘एक्सेलरेशन’, ‘फोर्ट्रेस’, ‘द एनफोर्सर’ और ‘डेविल्स होप’ (2014) जैसी फिल्मों में ये भूमिकाएं निभाई हैं। 2015 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘अवेकन’ का उन्होंने लेखन किया, अभिनय किया और प्रोड्यूस भी किया। इसके अलावा, वे 7 हेवन प्रोडक्शंस नाम की प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी रही हैं।

नैटली ने की फिल्म में अपने होने की पुष्टि

यश के साथ कार वाले सीन में नैटली ही हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए हमने उनका वैरीफाइड इंस्टाग्राम एकाउंट चेक किया। नैटली ने टॉक्सिक को लेकर कोई पोस्ट तो नहीं लिखी है। अलबत्ता, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टॉक्सिक की स्टार कास्ट को शेयर किया है, जिसमें वो खुद भी नजर आ रही हैं, जिससे इस बात की तस्दीक होती है कि नैटली टॉक्सिक का हिस्सा हैं।

नैटली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें विभिन्न वेबसाइट्स की हेडलाइंस हैं। इन हेडलाइंस में बताया जा रहा है कि नैटली टीजर में नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल हैं। नैटली ने इस पोस्ट में लिखा है- सुबह जागी तो इन आर्टिकल्स को सामने पाया।

कब रिलीज होगी टॉक्सिक?

फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले वेंकट के नारायण और यश द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। टीजर में यश का किरदार ‘राया’ एक डार्क और प्रोवोकेटिव रोल में दिखाया गया है, जो एक गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाता है।

फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी (नादिया), हुमा कुरैशी (एलिजाबेथ), नयनतारा (गंगा), रुक्मिनी वसंत (मेलिसा), तारा सुतारिया (रिबेका) और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदारों में हैं। ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।