मनोज वशिष्ठ, मुंबई। Mythology Movies In Indian Cinema: 112 साल के हो चुके भारतीय सिनेमा की शुरुआत राजा हरिश्चचंद्र फिल्म के साथ हुई थी, जिसे दादासाहेब फाल्के ने बनाया था। सतयुग की इस कहानी में दत्तात्रेय दामोदार डबके ने राजा हरिश्चंद्र और अन्ना सालुंके ने रानी तारामती की भूमिका निभाई थी।
तब महिलाओं को सिनेमा में जाने की सामाजिक स्वीकृति नहीं थी, लिहाजा महिला किरदार भी पुरुष कलाकार ही निभाते थे।
माइथोलॉजी फिल्म से शुरू हुआ भारतीय सिनेमा
3 मई 1913 को बॉम्बे के गिरगांव इलाके में स्थित एक थिएटर में रिलीज हुई राजा हरिश्चंद्र भारतीय सिनेमा की पहली फीचर फिल्म मानती जाती है, जो 40 मिनट अवधि की थी। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि भारतीय सिनेमा की शुरुआत एक पौराणिक कथा के सिनेमाई रूपांतरण के साथ हुई थी।
आस्था के देश में धर्म और धार्मिक कथाएं भारतीय समाज और संस्कृति का आधार स्तम्भ हमेशा से रही हैं। राजा हरिश्चंद्र उसी आस्था से निकला सिनेमा है। सिनेमा के शुरुआती सालों में लोक और पौराणिक कथाएं फिल्मों की कहानियों का प्रमुख स्रोत हुआ करती थीं।
यह भी पढ़ें: South Movies in October: साउथ से आ रहीं ये फिल्में बन सकती हैं बॉलीवुड के लिए चुनौती, पढ़ें अक्टूबर की पूरी लिस्ट

तकनीक के विकास और वक्त की रफ्तार के साथ सिनेमा का स्वरूव बदला तो कहानियां भी बदलीं। आजादी का संघर्ष, सामाजिक चेतना, सामाजिक मुद्दे, फैंटेसी, इतिहास, अपराध और तमाम जॉनर सिनेमा से जुड़ते चले गये। सिनेमाई समझ विकसित होने के साथ दर्शक की दृष्टि भी बदलती रही। सोच और देखने की ललक का दायरा बढ़ा।
हालांकि, बाद के दशकों में भी रामायण, महाभारत और लोक कथाओं पर आधारित पौराणिक फिल्में समय-समय पर आती रहीं। इनमें से कुछ ने तो कामयाबी के कीर्तिमान बनाये। हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म शोले के साथ रिलीज हुई जय संतोषी मां की सफलता किसी केस स्टडी से कम नहीं है।

बॉलीवुड से साउथ तक माइथोलॉजी का राज
कहने का अभिप्राय यह है कि पौराणिक या माइथोलॉजिकल फिल्में भारतीय सिनेमा के लिए कोई नया जॉनर नहीं है। मौजूदा दौर में दक्षिण भारतीय सिनेमा की कुछ सफल फिल्मों ने इस जॉनर को रिवाइव कर दिया है, या कहें कि तलहटी से सतह पर ला दिया।
हवा का रुख भांपकर तमाम फिल्मकार और प्रोडक्शन हाउसेज अब माइथोलॉजी फिल्में बनाने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ऐसी फिल्मों और किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की लम्बी कतार बन गई है, जो बढ़ती ही जा रही है।
हाल ही में रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा और कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की बड़ी कामयाबी ने पौराणिक कथा के जॉनर के प्रति भरोसा मजबूत किया है, जिसकी परिणीति आने वाले समय में पौराणिक या माइथोलॉजिकल फिल्मों के रूप में सामने आएगी। अब कलाकार भी इन किरदारों को निभाने से हिचकते नहीं हैं।
पौराणिक किरदार निभाने की होड़
तेलुगु सिनेमा के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने हनुमान के किरदार के इर्द-गिर्द सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन बनाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया। वही प्रशांत अब महाकाली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें अक्षय खन्ना असुरों के गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाएंगे। उनका फर्स्ट लुक पिछले दिनों जारी किया गया था, जो वायरल हो गया।
रामायण से जुड़ी तमाम कथाओं पर हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में अनगिनत फिल्में बन चुकी हैं। रामानंद सागर का अस्सी के दशक में आया धारावाहिक तो आज भी चर्चा में रहता है। मगर, रामायण का क्रेज आज भी कायम है और देश के मौजूदा वैचारिक धरातल पर तो रामायण का विषय और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।
ओम राउत ने प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के साथ रामायण को अलग तरह से प्रस्तुत करते हुए आदिपुरुष बनाई। हालांकि, यह फिल्म जबरदस्त आलोचनाओं का शिकार बनी। मगर, रामायण पर फिल्में बनाने का ना तो फिल्मकारों का हौसला कम हुआ है और ना ही पैसा।
नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसका टीजर आ चुका है। इस फिल्म का पहला भाग अगले साल दिवाली पर आएगा। नितेश की रामायण में रणबीर कपूर राम, रवि दुबे लक्ष्मण, सनी देओल हनुमान और कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज यश रावण के किरदार में दिखने वाले हैं। इसी फिल्म में साईं पल्लवी सीता बनेंगी।
मैडॉक फिल्म्स ने पिछले साल विक्की कौशल को लेकर महावतार फिल्म की घोषणा की थी, जो चिरंजीवी योद्धा महर्षि परशुराम के जीवन पर आधारित होगी। परशुराम के किरदार में विक्की की पहली झलक भी साझा की थी।

कांतारा चैप्टर 1 के लिए तारीफें और नोट बटोर रहे ऋषभ शेट्टी बजरंगबली के किरदार में नजर आने वाले हैं। माइथ्री मूवीज ने जय हनुमान फिल्म की घोषणा इसी साल मई में की थी, जिसे प्रशांत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं।
पिछले दिनों रिलीज हुई मलयालम सिनेमा की फिल्म लोका: चैप्टर 1 चंद्र माइथोलॉजी से जुड़ी सुपरहीरो फिल्म है। दुल्कर सलमान निर्मित फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिये। कल्कि पार्ट-1 में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आए।
गौरतलब है कि पांच दशकों से अधिक के करियर में बिग बी ने पहली बार माइथोलॉजिकल किरदार निभाया। इस फिल्म के तार भगवान कृष्ण और महाभारत की कथा से जुड़े हैं। अब इसका सीक्वल आने वाला है, जिसमें प्रभास कर्ण के रूप में दिखेंगे।
तेलुगु सिनेमा की माइथोलॉजी से प्रेरित फिल्म जटाधर में सोनाक्षी सिन्हा देवी के किरदार में नजर आएंगी। सोनाक्षी का यह तेलुगु डेब्यू भी है। फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं।