Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: अनुपमा ने Video कॉल करके तुलसी का किया स्वागत, आज रात से शुरू होगा स्मृति ईरानी का शो

Anupamaa calls Tulsi. Photo- screenshot

मुंबई। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: राजनीति की सफल और चर्चित पारी खेलने के बाद स्मृति ईरानी कई साल बाद छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रसारण आज 29 जुलाई के स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है। इस खास मौके पर अनुपमा ने बेन तुलसी विरानी को फोन मिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

अनुपमा ने तुलसी को किया वीडियो कॉल

स्टार प्लस ने मंगलवार को अनुपमा और तुलसी की बातचीत का वडियो जारी किया। प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा तुलसी को वीडियो कॉल मिलाकर कहती है- तीन-चार दिनों से सोच रही थी कि आपको फोन करूं। वो क्या है ना कि सभी लोग यही अंदाजे पे अंदाजे लगा रहे हैं कि आप वापस आएंगी कि नहीं आएंगी। पर आप तो आ गईं।

इस पर तुलसी कहती है- वापस कैसे ना आती। अपनों के बीच। अपने परिवार के बीच। अनुपमा तुलसी की वापसी का स्वागत करते हुए कहती है- वेलकम बैक तुलसी जी। तुलसी कहती है- अब तो मुलाकात होती रहेगी। इस अनुपमा कहती है- हां, मिलेंगे ना, मैं 10 बजे आऊंगी और आप 10.30 बजे। अनुपमा कहती है कि मेरे पूरे परिवार को तुलसी के परिवार का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: 25 Years Of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर की मौत पर जब रोया पूरा देश, एकता को क्यों मिला था NCW का नोटिस?

अनुपमा स्टार प्लस का बेहद लोकप्रिय शो है, जिसमें रूपाली गांगुली टाइटल रोल निभाती हैं। संयोग से रियल लाइफ में स्मृति ईरानी और रूपाली गांगुली, दोनों ही, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का रीबूट वर्जन 25 साल बाद लौट रहा है। 3 जुलाई को शो के पहले प्रसारण ने 25 साल पूरे किये हैं। एकता कपूर इस धारावाहिक की निर्माता हैं। अपने प्रसारण के दौरान शो लोकप्रिय होने के साथ कई विवादों में भी फंसा था। क्योंकि सास बहू शो ने इसमें काम करने वाले कई कलाकारों के करियर को संवार दिया था और उन्हें छोटे पर्दे की दुनिया का चर्चित चेहरा बना दिया।

कब प्रसारित होगा शो?

एकता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि शो सीमित एपिसोड्स के साथ वापसी कर रहा हैंं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, स्टार प्लस पर आज (मंगलवार) रात 10.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अंजाम तक पहुंचेगी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की अधूरी कहानी, एकता कपूर ने बताई शो को वापस लाने की वजह