Baaghi 4 Trailer: बिग बॉस के घर में ‘बागी’! सलमान खान के सामने रिलीज होगा टाइगर श्रॉफ की फिल्म का ट्रेलर

Baaghi 4 trailer to release in Bigg Boss 19. Photo- Film PR

मुंबई। Baaghi 4 Trailer: साजिद नाडियाडवाला निर्मित टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 सितम्बर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। फिल्म का टीजर और गाने रिलीज किये जा चुके हैं। अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है, जिसको लेकर बड़ा अपडेट आया है।


29 अगस्त को शूट होगा एपिसोड

बिग बॉस के घर में सियासत और लड़ाई-झगड़े तो खूब होते हैं, मगर अब बगावत होने वाली है, क्योंकि घर में पहुंचने वाला है बागी। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बागी 4 के ट्रेलर की स्क्रीनिंग सबसे पहले बिग बॉस 19 में सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के लिए आयोजित की जाएगी।

इस दौरान मंच पर टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा मौजूद रहेंगे। संजय दत्त इसमें शामिल होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस एपिसोड की शूटिंग 29 अगस्त को होगी।

इंटरनेट पर ट्रेलर अगले दिन 30 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। बागी 4 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म है, जिसे ए सर्टिफिकेट मिला है।

यह भी पढ़ें: Akeli Laila Song: यह आया ‘बागी 4’ का बवाल मचाने वाला गाना! ‘अकेली लैला’ बनकर सोनम बाजवा ने दिखाईं कातिल अदाएं

फिल्म के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें जमकर एक्शन और खूनखराबा है। टीजर में फिल्म सभी प्रमुख किरदार मारकाट मचाते हुए नजर आये थे।

फिल्म में संजय दत्त खलनायक के रोल में हैं, जो टाइगर के साथ पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं। वहीं, फिल्म की लीडिंग लेडीज हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी टाइगर के साथ पहली बार नजर आएंगी।

हरनाज की यह पहली हिंदी फिल्म है। वहीं, सोनम इससे पहले हाउसफुल 5 में नजर आ चुकी हैं, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

बागी 4 की कहानी और पटकथा साजिद ने लिखी है, जबकि निर्देशन ए हर्षा ने किया है। ए हर्षा मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं और इस फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं।

बागी 4, 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

19वें सीजन की पहली फिल्म बागी 4

बिग बॉस 19, 24 अगस्त को शुरू हुआ है। शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट्स हैं। पहले हफ्ते में ही घर में अब बवाल मचना शुरू हो चुका है। इस बार शो की थीम घरवालों की सरकार है, जिसके तहत घरवाले खुद फैसले ले रहे हैं। बागी 4, बिग बॉस के 19वें सीजन में प्रमोट होने वाली पहली फिल्म होगी।