मुंबई। Bigg Boss 19 Elimination: इस वीकेंड का वार में बिग बॉस 19 के घर में डबल एलिमिनेशन हुआ। नेहल चुड़ासमा के साथ बसीर अली सबसे कम वोट मिलने के कारण बेघर हो गये। ये दोनों एलिमिनेशन ऐसे हैं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। खासकर, बसीर अली के बेघर होता देख उनके फैंस बेहद शॉक्ड हैं।
बसीर घर के बेहद सक्रिय सदस्यों में से एक थे, साथ ही बाहर भी उनकी लोकप्रियता काफी है, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया में उनको मिल रहे समर्थन से लगाया जा सकता है। नेहल का एलिमिनेशन फिर भी समझा जा सकता है, मगर बसीर का बेघर होना फैंस के गले नहीं उतर रहा।
बसीर अली के पक्ष में फैंस हुए लामबंद
किस्मत टास्क में पिछले हफ्ते गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, बसीर अली और नेहल चुड़ासमा नॉमिनेट हुए थे। रविवार की रात वीकेंड का वार में बसीर और नेहल एलिमिनेट हो गये। बताया गया कि दर्शकों के कम वोट मिलने के कारण दोनों को बेघर होना पड़ा।
जैसे ही नेहल और बसीर के एलिमिनेशन की घोषणा हुई, घरवालों के साथ सलमान खान भी चौंक गये। सोमवार को सोशल मीडिया में बिग बॉस के दर्शकों के बीच एलिमिनेशन को लेकर बहस होती रही। शाम तक बसीर के पक्ष में एक्स पर BB Be Fair With Baseer हैशटैग ट्रेंड हो गया।
खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग पर 1 लाख से ज्यादा पोस्ट लिखी जा चुकी हैं। वहीं, जिओ हॉटस्टार रिएलिटी के एक्स एकाउंट पर एक पोल भी करवाया गया, जिसमें पूछा गया था कि किसका एलिमिनेशन सबसे ज्यादा शॉकिंग लगा?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते की नॉमिनेशंस प्रक्रिया में हो गया खेल! हिना खान ने लगाया बड़ा आरोप- क्या बदली गईं तस्वीरें?

खबर लिखे जाने तक इस पर 58 फीसदी लोगों ने बसीर के नॉमिनेशन को शॉकिंग कहा, जबकि नेहल के नॉमिनेशन को 39 फीसदी लोगों ने सबसे ज्यादा शॉकिंग करार दिया। पोल का स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।

बसीर अली का बिग बॉस 19 में सफर
बसीर अली पहले दिन से बिग बॉस 19 के घर में थे। वो उन कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं, जिनके साथ 24 अगस्त को 19वां सीजन शुरू हुआ था। बसीर का सफर 63वें दिन खत्म हो गया। बसीर शुरुआत में अकेले खेले थे, मगर पिछले कुछ वक्त से उन्होंने अमाल मलिक की टीम ज्वाइन कर ली।
नेहल के साथ शो में उन्होंने अपनी जोड़ी बनाई, जिसको लेकर घरवालों के बीच काफी कानाफूसी चली थी, क्योंकि एक वक्त था, जब बसीर और नेहल के बीच जबरदस्त लड़ाई होती थी। संयोग से नेहल भी बसीर के साथ 63वें दिन ही बेघर हुईं।
बसीर ने घर में अपने स्टैंड को लेकर खास पहचान बनाई थी। सलमान ने भी एक-दो बार वीकेंड का वार में उनके सही स्टैंड लेने के हुनर की तारीफ की थी। एलिमिनेशन से पहले तक बसीर को गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के साथ शो के टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स में गिना जा रहा था।
उम्मीद की जा रही थी कि बसीर फिनाले वीक तक का सफर जरूर पूरा करेंगे। यही वजह है कि उनकी एलिमिनेशन ने फैंस को झकझोर दिया है और वो अब तक यकीन नहीं कर पा रहे कि बसीर अब घर में नहीं हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अमाल मलिक की टीम में जाना और नेहल के साथ जोड़ी बनाना बसीर के खिलाफ चला गया।

