मुंबई। Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के नियमों का उल्लंघन करने के बाद बिग बॉस ने दोनों के लिए सजा तय करने का जिम्मा घरवालों की सरकार को सौंपा था, मगर अभिषेक और अशनूर के नॉमिनेशन पर आपसी सहमित ना बनने पर बिग बॉस ने इन दोनों को छोड़कर पूरे घर को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। मृदुल तिवारी कैप्टन होने के कारण नॉमिनेशन से बच गये।
इस हफ्ते गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज खान, कुनिका सदानंद, मालती चहर, तान्या मित्तल और नीलम गिरि बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं, जिसको लेकर घर में हंगामा भी मचा हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के साथ बिग बॉस की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
जीशान ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
घर से बेघर हो चुके कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने नॉमिनेशंस में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा- इस बार जब बिग बॉस का फिनाले होगा तो अवॉर्ड बिग बॉस को ही दे देना चाहिए। इससे पहले भी नॉमिनेशन हुआ था, बहुत बायस्ड था। इस बार भी वही हुआ।
जीशान ने कैप्टन मृदुल तिवारी और फरहाना खान के स्टैंड पर भी तंज कसा कि जब मालूम था, अभिषेक और अशनूर गलत हैं तो क्यों उन्हें नॉमिनेट नहीं किया। जीशान ने फरहाना को गौरव खन्ना के प्रभाव में बताया। जीशान ने गौरव के स्मोकिंग रूम में बातचीत वाले तर्क का भी जवाब दिया। पूरी बात वीडियो में सुन सकते हैं-
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अब पता चलेगा, कौन कितने पानी में! 19वें सीजन में पहली बार 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट
बता दें, अभिषेक और अशनूर स्विमिंग पूल में फुसफुसाकर बातचीत कर रहे थे, क्योंकि वहां माइक पहनने की बाध्यता नहीं होती। बिग बॉस ने दोनों को इस पर दो-तीन बार टोका, मगर दोनों नहीं रुके। ऊपर से अशनूर ने पूल से निकलते हुए मुस्कुराते हुए कहा- हमारी बात तो हो गई।
अभिषेक और अशनूर की बेशर्मी ने बिग बॉस को नाराज कर दिया और उन्होंने घरवालों के सामने सवाल रख दिया कि दोनों को दंड स्वरूप नॉमिनेट किया जाना चाहिए या नहीं। वोटिंग के बाद फैसला कैप्टन मृदुल तिवारी पर आकर टिक गया, मगर मृदुल ने दोनों को नॉमिनेट ना करने का स्टैंड लिया, जिसके बाद नाराज बिग बॉस ने पूरा घर नॉमिनेट कर दिया।
क्यों गलत हैं बिग बॉस?
यहां प्वाइंट यह है कि अगर घरवाले अभिषेक और अशनूर की सजा को लेकर सहमति नहीं बना पाये तो बिग बॉस को यह फैसला मान लेना था, क्योंकि घर में डेमोक्रेसी है और डेमोक्रेसी में कई बार फैसलों पर सहमति नहीं बनती। इस सूरत में बिग बॉस को खुद अभिषेक और अशनूर की सजा तय करनी थी।
मगर, उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि सहमत ना होने के कारण अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेट करने के बजाय पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया, जिसको लेकर शो की काफी फजीहत हो रही है। मौजूदा परिस्थितियों में अभिषेक और अशनूर गलती करने के बाद भी बचे हुए हैं, जबकि घर के बाकी सदस्य नॉमिनेट हैं।


 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							