Bigg Boss 19: घर में लड़ाई की आंच पहुंची बाहर, फरहाना की टीम ने अमाल की आंटी को भेजा 1 करोड़ का मान-हानि नोटिस

Farrhana Bhatt team's legal notice to Amaal's aunt. Photo- Instagram

मुंबई। Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुई फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच फाइट की आंच अब घर के बाहर भी पहुंच गई है और मामला लीगल नोटिस तक पहुंच गया है। फरहाना की फैमिली ने संगीतकार अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर को लीगल नोटिस भेजा है। रोशन ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में फरहाना को ‘आतंकवादी’ कहा था, जिसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

फैमिली ने रोशन, फिफाफूज यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को नोटिस भेजकर 1 करोड़ रुपये का हर्जाना और सार्वजनिक माफी की मांग की है। यह विवाद बिग बॉस 19 के दौरान अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुए झगड़ों से जुड़ा है।

शो में फरहाना-अमाल की फाइट से सुलगी चिंगारी

शो में दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद अमाल की आंटी रोशन ने फिफाफूज चैनल पर दिए इंटरव्यू में फरहाना पर गंभीर आरोप लगाए। रोशन ने फरहाना को ‘आतंकवादी’ बताते हुए कहा था कि वह अमाल को परेशान कर रही हैं।

इस बयान से फरहाना की छवि को नुकसान पहुंचा, जिसके चलते उनकी फैमिली ने मानहानि का केस दर्ज करने का फैसला किया। फरहाना की फैमिली ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, “हमने गरिमा बनाए रखते हुए कानूनी रास्ता चुना है, बजाय नीचे स्तर पर उतरने के।

आतंकवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल या नीचे स्तर की टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना गलत है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: स्वास्थ्य कारणों से ‘बेघर’ हुए प्रणीत मोरे को बाय तक नहीं बोला, फरहाना भट्ट के एटीट्यूड पर भड़के आवेज दरबार

सोशल मीडिया में ट्रेंड हुआ मुद्दा

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी हैं, लेकिन शो के दौरान कई विवादों में फंसी रहीं। अमाल मलिक की एंट्री के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ा, जो अब बाहर भी जारी है। रोशन गैरी भिंडर ने अपने इंटरव्यू में अमाल का बचाव करते हुए फरहाना पर हमला बोला था, जिसे अब लीगल चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है।

यह मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स दोनों पक्षों पर अपनी राय दे रहे हैं। फिलहाल, रोशन या अमाल की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में मानहानि साबित होने पर भारी जुर्माना लग सकता है। इस घटना ने एक बार फिर रियलिटी शो के विवादों को सुर्खियों में ला दिया है।