Bigg Boss 19: मालती चहर के एविक्शन के बाद मिले सीजन के 5 फाइनलिस्ट, बंद हुआ बिग बॉस का असेम्बली रूम, वोटिंग लाइंस खुलीं

Bigg Boss 19 Finalists. Photo- X

मुंबई। Bigg Boss 19 Finalists: बिग बॉस 19 का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर है और ग्रैंड फिनाले में तीन दिन ही बाकी हैं। गुरुवार को 102वें दिन वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर एविक्ट हो गई हैं और अब घर में 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मलिक बचे हैं। 19वें सीजन की ट्रॉफी की पहली झलक भी आज कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को दिखाई गई।

मालती की एविक्शन और फाइनलिस्ट्स का चुनाव

गौरव पहले ही टिकट टू फिनाले जीतकर फाइनलिस्ट बन चुके हैं। बचे हुए पांच सदस्यों में से चार फाइनलिस्ट चुनने के लिए घर में एक कुआं बनाया गया था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने नाम की पर्ची डालनी थी और उसमें से निकले धुएं के रंग से पता चला कि कौन फाइनलिस्ट बना है।

सबसे पहले प्रणीत ने अपनी पर्ची डाली और सफेद रंग का धुआं निकला, यानी प्रणीत को नतीजा जानने के लिए इंतजार करना था। इसके बाद अमाल ने अपनी पर्ची डाली। हरे रंग का धुआं निकला और इसी के साथ अमाल सीजन के दूसरे फाइनलिस्ट बन गये।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: गिरने वाले है बिग बॉस 19 का पर्दा, जानिए- फिनाले से जुड़ी हर डिटेल, कब और कहां देखें?

फिर तान्या मित्तल की बारी आई। तान्या के पर्ची डालने पर हरे रंग का धुआं निकला और वो सीजन की तीसरी फाइनलिस्ट बनीं। फरहाना की बारी आई तो सफेद रंग का धुआं निकला। बिग बॉस ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा।

इसके बाद साफ हो गया था कि मालती चहर एविक्ट होंगी। बिग बॉस ने घोषणा की कि मालती को सबसे कम वोट मिलने के कारण बेघर किया जाता है। बिग बॉस ने मालती के घर में सफर की तारीफ भी की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मालती घर से निकलते वक्त सबसे मिलीं, मगर अमाल और प्रणीत से मिलने के इनकार कर दिया। प्रणीत के साथ इस प्रक्रिया से पहले मालती की मजाक-मजाक में नोकझोंक हो गई थी। मालती के जाने के बाद प्रक्रिया फिर शुरू हुई और प्रणीत और फरहाना फाइनलिस्ट बने।

हमेशा के लिए बंद हुआ असेम्बली रूम

गौरव खन्ना की कैप्टेंसी भी खत्म हो गई है। इस सीजन की थीम डेमोक्रेसी थी। बिग बॉस घर के सारे अहम फैसले घरवालों पर छोड़ दिया करते थे। इसके लिए असेम्बली रूम बनाया गया था। आज आखिरी बार बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को असेम्बली रूम में बुलाया और सदस्यों से विनर की च्वाइस के बारे में पूछा।

गौरव और अमाल ने प्रणीत मोरे का नाम लिया। प्रणीत ने गौरव को विनर चुना। फरहाना ने तान्या का नाम लिया, जबकि तान्या ने अमाल को विनर के रूप में चुना। फरहाना का नाम किसी कंटेस्टेंट ने विनर के तौर पर नहीं लिया।

इस प्रक्रिया के बाद असेम्बली रूम की बत्तियां बुझा दी गईं और हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।

फरहाना-तान्या की तकरार

फिनाले, बस तीन दिन दूर है, मगर घर में झगड़े खत्म नहीं हो रहे। असेम्बली रूम की प्रक्रिया के बाद फरहाना और तान्या मित्तल के बीच तकरार हो गई। तान्या ने अमाल को विनर के रूप में चुना तो फरहाना नाराज हो गईं। उन्होंने तान्या को खरीखोटी भी सुनाई। फरहाना का कहना था कि तान्या हमेशा उसे विनर बोलती थी, मगर जब चुनने की बारी आई तो अमाल का नाम लिया।

घरवालों ने सुनाई अपनी रियल लाइफ जर्नी

बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट्स की जर्नी दिखाने से पहले बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी निजी जर्नी सुनाने के लिए कहा। इसके लिए सदस्यों ने जीवन का उतार-चढ़ाव दिखाने वाला ग्राफ बनाया और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के उतार-चढ़ाव बताये।

इस प्रक्रिया के दौरान सभी कंटेंस्टेंट्स भावुक हुए और एक-दूसरे की जर्नी सुनकर आंखें भी नम हुईं।

विनर चुनने के लिए खुलीं वोटिंग लाइंस

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। फाइनलिस्ट्स के चुनाव के बाद वोटिंग लाइंस भी खोल दी गई हैं और फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग कर सकते हैं। इस वोटिंग के आधार पर ही बिग बॉस 19 को विनर मिलेगा।