Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: गौरव खन्ना की जीत का किसने मनाया जश्न, किसे नहीं हुई हजम… पढ़ें- किस कंटेस्टेंट ने क्या कहा?

Reactions on Gaurav Khanna win. Photo- Instagram

मुंबई। Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: रविवार की रात कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में टीवी के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना ने जीत अपने नाम दर्ज की। फरहाना भट्ट रनर अप रही हैं। गौरव को सलमान खान ने ट्रॉफी प्रदान की। ईनाम के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये भी दिये गये हैं।

गौरव की जीत को लेकर जहां उनके फैंस सातवें आसमान पर हैं, वहीं तमाम लोग ऐसे हैं, जो उनकी जीत पर सवाल उठा रहे हैं। फरहाना के फैंस का मानना है कि ट्रॉफी उन्हें जीतनी चाहिए थी। चौथे स्थान पर रहने के बावजूद तान्या मित्तल के फैंस को लगता है कि विजेता वो होनी चाहिए थीं।

फैंस तो फैंस घर के अंदर रहे कई कंटेस्टेंट्स गौरव की जीत से खुश नहीं दिख रहे। दिलचस्प बात यह है कि ये सारे कंटेस्टेंट्स घर से बहुत पहले एविक्ट हो चुके हैं। यानी इन्हें इनके फैंस ने नहीं बचाया और अब यह गौरव की जीत टिप्पणी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale Highlights: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस का 19वां सीजन, फरहाना भट्ट बनीं फर्स्ट रनर अप

आइए, आपको बताते हैं कि गौरव की जीत का किसने मनाया और किसे नहीं हुई हजम।

फरहाना भट्ट- गौरव का शो में कोई योगदान नहीं

रनर अप रहीं फरहाना भट्ट ने कहा कि मेरे हिसाब से गौरव खन्ना का शो में कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं है। दर्शकों का नजरिया अलग है। उन्होंने बहुत सेफ खेला। कभी क्लियर स्टैंड नहीं लिया। विहेवियर से लोगों का नीचा दिखाया है। सोचा नहीं था कि विनर बनेंगे या डिजर्विंग विनर हैं।

प्रणीत मोरे- ऐसा लग रहा है, मैं जीत गया

तीसरे स्थान पर रहे प्रणीत मोरे ने कहा कि जब मैं बाहर हो गया तो मुझे बुरा लगा, लेकिन अगर गौरव भाई नहीं जीतते तो ज्यादा बुरा लगता कि हम दोनों भी नहीं जीत पाये। ऐसा लग रहा है कि उनके साथ मैं खुद भी जीत गया हूं।

तान्या मित्तल- जीके ने कुछ किया? मुझे फर्क नहीं पड़ता

शो के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने गौरव खन्ना की जीत पर सवाल किया तो चौथे नम्बर पह रहीं तान्या मित्तल ने नादान बनने की एक्टिंग करते हुए कहा- जीके ने कुछ किया क्या? जीके कुछ करे या ना करे, कुछ फर्क पड़ता है क्या? मेरी दुनिया तो मेरे इर्द-गिर्द ही घूम रही है।

अमाल मलिक- जीके ने अच्छा खेला

पांचवें स्थान पर रहे अमाल मलिक ने हंसते हुए कहा- सब पूछते थे, जीके क्या करेगा? जीके ट्रॉफी जीतेगा। मुझे लगता है कि जीके ने अच्छा खेला। बहुत लोगों ने बोला- बैकफुट है, पर सबकी अपनी स्ट्रैटजी है।

सबका अपना तरीका होता है, रिएलिटी शो के साथ डील करना और अपने आपको प्रेजेंट करना। इतने साल टेलीविजन पर रहे हैं तो ऑडिएंस के साथ एक रिश्ता, एक प्यार बन जाता है। बिग रेस्पेक्ट एंड हैप्पी फॉर हिम।