Bigg Boss 19 Grand Finale: बस चार दिन दूर है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले, जानिए- शो से जुड़ी हर डिटेल, कब और कहां देखें?

Bigg Boss 19 Grand Finale all details. Photo- X

मुंबई। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और लोकप्रिय रिएलिटी शोज में से एक बिग बॉस 19 का सफर पूरा होने वाला है। शो का फिनाले बस 4 दिन दूर है। रविवार को 19वें सीजन के विजेता की घोषणा की जाएगी। हालांकि, फिनाले वीक के बावजूद घर में अभी भी खूब लड़ाइयां हो रही हैं, जो आम तौर पर नहीं होता।

घर में फिलहाल 6 सदस्य मौजूद हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चहर शामिल हैं। पिछले वीकेंड का वार में अशनूर कौर को तान्या मित्तल के साथ हिंसा करने के कारण बेघर कर दिया गया था। वहीं, शहबाज बदेशा को कम वोट मिलने के कारण बेघर होना पड़ा था।

खबर है कि मिड वीक एविक्शन में मालती चहर कम वोट मिलने के कारण बेघर हो जाएंगी, जिसके बाद फिनाले के लिए टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। फिनाले कब है, कहां देख सकते हैं और विनर को लेकर क्या प्रेडिक्शन हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।

कब होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। फिनाले एपिसोड रात 9 बजे से कलर्स टीवी चैनल और जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय फिनाले एपिसोड को अपनी रंगारंग प्रस्तुति से रोशन करेंगे। ये दोनों अपनी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को प्रमोट करने आएंगे।

फिनाले में इस बार के सभी कंटेस्टेंट्स के मौजूद रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: फिनाले वीक से पहले बड़ा झटका! तान्या को हिट करने के आरोप में अशनूर कौर हुईं बेघर

टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कौन मारेगा बाजी?

सीजन की शुरुआत में 18 कंटेस्टेंट्स थे। मालती चहर के मिड वीक एविक्शन के बाद 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल बचेंगे। विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौरव शो को जीत सकते हैं। वो टिकट टू फिनाले पाने वाले पहले कंटेस्टेंट भी हैं।

कुछ सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में घर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ज्यादातर जर्नलिस्ट्स ने गौरव खन्ना के फेवर में वोट किया था, जबकि फरहाना भट्ट को दूसरे स्थान पर रखा था। विजेता का चुनाव 7 दिसम्बर को लाइव वोटिंग के जरिए होगा।

कंटेस्टेंट का नामपृष्ठभूमिप्रमुख हाइलाइट्स
गौरव खन्नाटीवी एक्टर (अनुपमा फेम)टिकट टू फिनाले जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट। घर के आखिरी कैप्टन। इमोशनल ब्रेकडाउन और मजबूत गेमप्ले।
फरहाना भट्टएक्ट्रेस और मॉडलसोशल मीडिया पोल्स में सबसे आगे। रिबेलियस नेचर और स्ट्रॉन्ग ओपिनियंस। घर में लड़ने के लिए मशहूर। दो बार कैप्टेंसी मिली।
अमाल मलिकम्यूजिशियन और सिंगरसिंगिंग टैलेंट और वैल्यूज पर फोकस। कई टास्क्स में विजयी। दो बार कैप्टन रहे।
प्रणीत मोरेस्टैंड-अप कॉमेडियनकॉमेडी सेगमेंट्स में चमके, लेकिन पर्सनल डिग्स पर विवाद। अभिषेक बजाज के एविक्शन के लिए जिम्मेदार माने गये।
तान्या मित्तलइंफ्लुएंसरसीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट। अपनी लाइफस्टाइल को लेकर किये गये बड़े-बड़े दावों के कारण फेक होने का आरोप। अमाल मलिक से बॉन्डिंग और फिर दुश्मनी के लिए चर्चित।

सोशल मीडिया में सभी विनर

सोशल मीडिया में जबरदस्त असमंजस का माहौल है। हर कंटेस्टेंट के समर्थक उसे ही विनर बता रहे हैं और एक-दूसरे पर फिक्स्ड होने का आरोप लगा रहे हैं। गौरव खन्ना के बारे में कहा जा रहा है कि वो कलर्स चैनल के प्रिय हैं तो फरहाना के बारे में कहा जा रहा है कि शो की निर्माता एंडमोल की करीबी हैं।

तान्या मित्तल के समर्थकों को लग रहा है कि विजेता वही बनेंगी। तान्या का सोशल मडिया प्रमोशन जबरदस्त है। वहीं, प्रणीत मोरे के फैंस भी उन्हें विजेता के रूप में देख रहे हैं। अमाल मलिक का पूरा परिवार इस वक्त उनके प्रमोशन में जुटा है। उनके पिता डब्बू मलिक और भाई अरमान मलिक सोशल मीडिया के जरिए अमाल को सपोर्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त को 18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। शो 15 हफ्ते या 105 दिन पूरे करेगा। इस बार घर की थीम डेमोक्रेसी थी। बिग बॉस ने सारे अहम फैसले घरवालों पर छोड़ दिये थे, जिसकी वजह से कुछ मौकों पर बवाल भी हुआ।