Bigg Boss 19 Grand Finale: आज रात गिरेगा बिग बॉस के 19वें सीजन का पर्दा, धमाकेदार परफॉर्मेंसेज के बीच होगी विनर की घोषणा

Bigg Boss 19 Grand Finale tonight. Photo- X

मुंबई। Bigg Boss 19 Grand Finale: आखिरकार, वो दिन आ ही गया, जब बिग बॉस के 19वें सीजन का पर्दा गिरने वाला है और अगले सीजन तक बिग बॉस के घर की बत्तियां बंद कर दी जाएंगी। रविवार की रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सलमान खान विनर के नाम का एलान करेंगे।

सभी फाइनलिस्ट और बेघर हुए कंटेस्टेंट्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगाएंगे। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडेय ग्रैंड फिनाले एपिसोड के खास मेहमान होंगे, जो अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को प्रमोट करने घर में आ रहे हैं।

आज रात 9 बजे से होगा फिनाले एपिसोड का प्रसारण

बगि बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात कलर्स और जिओ हॉटस्टार एप पर रात 9 बजे से देखा जा सकता है। फिनाले एपिसोड के जो प्रोमोज अभी तक आये हैं, उनमें फाइनलिस्ट्स और घर में रह चुके कंटेस्टेंट्स को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर के एविक्शन के बाद मिले सीजन के 5 फाइनलिस्ट, बंद हुआ बिग बॉस का असेम्बली रूम, वोटिंग लाइंस खुलीं

एक प्रोमो में घर के अंदर की भाईचारे को दिखाया गया है। गौरव खन्ना-मृदुल तिवारी छोटे मियां बड़े मियां पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अमाल मलिक और शहबाज बदेशा हैल्लो ब्रदर पर अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं।

एक अन्य प्रोमो वीडियो में कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और नेहल चुड़ासमा हंगामा हो गया गाने पर परफॉर्म करते हुए दिख रही हैं। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर भी शो में रोमांटिक गाने पर परफॉर्म करेंगे।

फिनाले एपिसोड की रौनक बढ़ाएंगे खास मेहमान

इन परफॉर्मेंसेज के अलावा कई सेलिब्रिटीज शो में प्रमोशन के लिए आएंगे। भोजपुरी स्टार पवन सिंह शो में खास मेहमान बनेंगे। करन कुंद्रा और सनी लियोनी अपने शो स्पिलिट्स विला के अगले सीजन को प्रमोट करने पहुंचेंगे।

ग्रैंड फिनाले की सबसे खास हाइलाइट रहेंगे कार्तिर आर्यन और अनन्या पांडेय, जो शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए परफॉर्मेंस देंगे।

वोटिंग हो चुकी हैं बंद, गौरव-फरहाना टॉप च्वाइस

शो के विनर का चुनाव वोटिंग से होना है, जो आज सुबह 10 बजे बंद हो चुकी है। फैंस ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए जमकर वोटिंग की है। विभिन्न रिपोर्ट्स और ट्रेंड के अनुसार, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को टॉप 2 में देखा जा रहा है।

बिग बॉस 19 पर नजर रखने वाले कुछ सोशल मीडिया एकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि प्रणीत मोरे और तान्या मित्तल क्रमश: पांचवें और चौथे स्थान पर रहेंगे। वहीं, अमाल मलिक तीसरे स्थान पर रह सकते हैं। विनर के चुनाव के लिए अंतिम समय में पांच मिनट के लिए लाइव वोटिंग का विकल्प भी खुला हुआ है, जैसा बिग बॉस के पिछले सीजंस में देखा गया है।

बिग बॉस 19, 24 अगस्त को शुरू हुआ था। 18 कंटेस्टेंट्स घर दाखिल हुए थे। बाद में शहबाज बदेशा और मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। फरहाना पहले ही दिन घरवालों के फैसले से एविक्ट हो गई थीं। बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा था। गौरव ने एक टास्क के दौरान फरहाना की वापसी सुनिश्चित की थी।