Bigg Boss 19 Premiere Date: सलमान खान ने कर दिया एलान, इस दिन होगा शो के नये सीजन का ग्रैंड प्रीमियर

Salman Khan announces Bigg Boss 19. Photo- screenshot

मुंबई। Bigg Boss 19 Premiere Date: छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शोज में शामिल बिग बॉस के 19वें सीजन के आगाज का एलान हो गया है। गुरुवार को कलर्स टीवी ने शो का टीजर जारी किया, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान शो को लेकर एक हिंट देते नजर आये। वहीं, बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।

घर में जमकर होगी राजनीति

प्रोमो में सलमान पोडियम पर नेताओं की तरह कुर्ता और नेहरू जैकेट पहनकर घोषणा करते हैं- दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार। टू मच फन होने जाने वाला है यहां।

सलमान खान की इस घोषणा और गेटअप से इतना अंदाजा तो लग गया कि बिग बॉस की थीम इस बार राजनीति पर आधारित होगी। वैसे भी घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर राजनीति होती ही है।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs Season 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने बातों के साथ खाने से जीते दिल, दूसरे सीजन की ट्रॉफी की अपने नाम

सलमान ने सोशल मीडिया में टीजर शेयर करके लिखा- लौट आया हूं मैं लेकर बिग बॉस का नया सीजन। और इस बार चलेगी- घरवालों की सरकार।

कब शुरू होगा Bigg Boss 19?

बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से कलर्स टीवी पर शुरू हो रहा है। दर्शक इसे जिओ हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे। हालांकि, जिओ हॉटस्टार पर शो 9 बजे और कलर्स टीवी पर 10.30 बजे से प्रसारित होगा।

हर बार की तरह इस बार भी शो का लोगो बदला गया है। बिग बॉस की आंख में कई रंगों की ज्योमेट्रिकल आकृतियां बनी हुई हैं। इस बार बिग बॉस शो एक ही रहेगा। टीवी और ओटीटी के लिए अलग-अलग नहीं बनाया जाएगा।

टीवी से पहले ओटीटी पर आएगा हर एपिसोड

शो का प्रोडक्शन जिओ हॉटस्टार के हवाले है। चैनल सिर्फ टेलीकास्ट पार्टनर होगा। इसीलिए, जिओ हॉटस्टार पर चैनल से पहले एक घंटे का एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। बिग बॉस 19, 15 हफ्तों के बजाय 20-22 हफ्तों तक जारी रह सकता है।

कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कोई ठास जानकारी सामने नहीं आई है। राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर समेत कई टीवी सेलिब्रिटीज के नाम जरूर खबरों में तैरते रहे हैं।