मुंबई। Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में सलमान खान इस बार कंटेस्टेंट्स को तो आइना दिखा ही रहे हैं, साथ ही उन आरोपों और तानों का भी तंजभरे लहजे में जवाब दे रहे हैं, जो पिछले कुछ दिनों से उन पर लगाये जा रहे हैं।
पहले सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगदास ने फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे सलमान की लेटलतीफी को जिम्मेदार ठहराया, फिर दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक पॉडकास्ट में सलमान और उनके परिवार को लेकर बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें कीं।
सलमान ने इन बातों का जवाब ना तो सोशल मीडिया और ना ही किसी इंटरव्यू के जरिए दिया, बल्कि बिग बॉस 19 के मंच पर दोनों फिल्ममेकर्स को भिगो-भिगोकर धोया, जिसके लपेटे में निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी आये।
सिकंदर के फ्लॉप होने पर कल्टी हो गये मुरुगदास और साजिद
रविवार को वीकेंड का वार में स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता पहुंचे थे। अपने खास स्टाइल में रवि ने बिग बॉस के घर को लेकर कमेंट्री करते हुए एंट्री ली। घरवालों से बातचीत करने से पहले उन्होंने कुछ वक्त सलमान के साथ मंच पर बिताया।
इस दौरान रवि ने सिकंदर फिल्म की बात छेड़ दी। बस फिर क्या था, सलमान को मौका मिल गया और उन्होंने निर्देशक एआर मुरुदास की जबरदस्त खिंचाई की।
रवि गुप्ता कहते हैं कि उन्हें सिकंदर बहुत अच्छी लगी। इस पर सलमान कहते हैं कि मैं नहीं मानता। रवि अपनी बात दोहराते हैं। तब सलमान कहते हैं- ”उसका प्लॉट बहुत अच्छा था, लेकिन क्या है ना, मैं सेट पर रात नौ बजे पहुंचता था तो उसमें गड़बड़ हो गई। मेरी पसलियां टूटी थीं। हमारे जो डायरेक्टर साहब (मुरुगदास) उन्होंने ये कहा।”
इसके बाद सलमान ने मुरुगदास की ताजा रिलीज मद्रासी की असफलता का मजाक उड़ाते हुए कहा- “उनकी फिल्म अभी रिलीज हुई है, जिसमें एक्टर सुबह छह बजे पहुंचता था। पहले ये पिक्चर (सिकंदर) मुरुगदास और साजिद नाडियाडवाला की, उसके बाद साजिद पहले कल्टी।
उसके बाद मुरुगदास वापस से हट गया। सीधे साउथ पिक्चर, मद्रासी करके पिक्चर उन्होंने डायरेक्ट की है। अभी रिलीज हुई है। बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी… (फ्लॉप)। सिकंदर से बड़ी… लेकिन ब्लॉकबस्टर।”
यह भी पढ़ें: ‘काश! मैंने पहले सुना होता…’, पिता सलीम खान की वो बात, जिसे सुनकर पछताये Salman Khan
बता दें कि अपनी तमिल फिल्म मद्रासी के प्रमोशनल इंटरव्यूज में मुरुगदास ने कहा था कि सलमान शाम को साढ़े पांच बजे सेट पर पहुंचते थे, जिससे फिल्म को रात में शूट करना पड़ता था।
इसी वजह से वो असर नहीं हुआ, जो होना चाहिए। हालांकि, मद्रासी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म का लेखन निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया था। फिल्म में शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
अभिनव कश्यप पर बोले- खुद को बर्बाद कर लिया
अभिनव कश्यप के आरोपों को लेकर सलमान वीकेंड का वार में पहले भी बोल चुके हैं। अभिनव का नाम लिये बिना उन्होंने कहा था कि बेहतर कोई काम ढूंढ ले। अभिनव कश्यप ने दूसरे इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में दोबारा भला-बुरा कहा।
इसको लेकर सलमान ने इस वीकेंड का वार में कहा- मुझे सिर्फ इतना पूछना है, पिछले वीकेंड का वार में मैंने एक ऐसे ही बोला था- “काम करो यार। किसी को मतलब नहीं। आज वापस पूछना चाहता हूं, काम मिला क्या भाई? ऐसी हरकतें करने के बाद। हर एक की बुराई करोगे आप। ये जो इतने नाम आप ले रहे हो। मतलब कि इंटेलीजेंस की तो हद होती है।
ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे। इनके साथ जितने भी जुड़े हैं, वो भी नहीं करेंगे। जब हमने आपको एक सेकंड पिक्चर (दबंग 2) ऑफर की। आपने बोला नहीं करेंगे। जो तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। वो तो आपने अब सब डेस्ट्रॉय कर दिया है।
मुझे बस एक बात बुरी लग रही है- आपने (अभिनव) अपने आपको को डेस्ट्रॉय किया। अगर किसी के परिवार के पीछे पड़ना है तो अपने परिवार के पीछे पड़ो। अपने भाई के पीछे पड़ो। उससे प्यार करो। अपने माता-पिता से प्यार कर लो। बीवी-बच्चों का ख्याल रख लो। इतना तो कर ही सकते हो यार। कोई एडवाइस दे, सोच समझकर बोला करो। अच्छा लिखता है। इस गली में मत जाओ। फिर से हाइवे पर आ जाओ।”
इस पर रवि गुप्ता चुटकी लेते हैं कि इस एपिसोड के बाद एक और इंटरव्यू आ जाएगा। सलमान कहते हैं कि ऊपर वाला ही करेगा तुम्हारे लिए। अभिनव ने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान को घुटनों पर लेकर आएंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे घुटनों पर लेकर आते हो ना। मैं रोज सुबह घुटनों पर आता हूं, लेकिन ऊपर वाले के सामने।
वीकेंड का वार में जीशान कादरी हुए बेघर
घर से इविक्शन के लिए इस बार जीशान कादरी, अशनूर कौर, बसीर और नीलम नॉमिनेटेड थे। वीकेंड का वार में जीशान कादरी सबसे कम वोट मिलने के कारण इविक्ट हुए।
जीशान के इविक्शन पर सलमान ने इशारों में उन्हें उनकी वो बात याद दिलाई, जब जीशान ने गुस्से में कहा था कि बिग बॉस जैसे बकवास शोज वो नहीं देखते। खाली समय होता है तो फिल्में देखते हैं और लिखते हैं। अब जनता ने जीशान को अपने अंदाज में जवाब दे दिया।