मुंबई। Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान ने अशनूर कौर के वजन को लेकर कमेंट करने पर तान्या मित्तल की क्लास लगाई। वहीं, मृदुल तिवारी को अभिषेक-अशनूर को नॉमिनेट करने की प्रक्रिया में गलत फैसला लेने के लिए आईना दिखाया।
बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन करने और कुनिका सदानंद को दादी अम्मा करने के लिए अभिषेक बजाज की लताड़ा तो कुनिका को एज कार्ड खेलने के लिए टोका। इसके अलावा, शहबाज बदेशा की एक बड़ी गलतफहमी दूर की।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के भरोसे ना रहें शहबाज
शहबाज को अक्सर शो में यह कहते हुए देखा गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला के सारे फैंस उनके साथ हैं और वो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सलमान ने वीकेंड का वार में शहबाज से साफ तौर पर कहा कि उनका जो गेम है, वो सिद्धार्थ शुक्ला का एक फीसदी भी नहीं है।
”आप बड़े कॉन्फिडेंट हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। शहबाज, मैं आपको यह बताना चाहता हूं, सिद्धार्थ ने जो भी किया शो में, अपने दम पर किया है। उसने किसी का नाम नहीं उछाला है और आपका गेम, उसके गेम का 1 फीसदी के बराबर भी नहीं है।
इसलिए, क्या आपको वाकई ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ के फैंस किसी ऐसे को सपोर्ट करेंगे, जो 1 फीसदी के करीब भी नहीं है। क्या आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला- ईश्वर उनकी आत्मा को आशीर्वाद दें- आपको सपोर्ट करते, यह देखते हुए कि आप कैसा खेल रहे हैं?”
उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि सिद्धार्थ के फैंस उन्हें सपोर्ट करेंगे, जबकि वो खेल ही नहीं पा रहे हैं। बता दें, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रहे थे। यह बिग बॉस के सभी सीजनों में सबसे कामयाब सीजन रहा था और इसमें सिद्धार्थ का बहुत बड़ा योगदान रहा था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की एक और नौटंकी का गिरा पर्दा, सामने आया अमाल मलिक के स्वेटर का सच!
अपने नाम का यूज करने पर नाराज सलमान
सलमान ने अपने नाम का यूज करने पर भी शहबाज की गलतफहमी दूर की। उन्होंने कहा कि वो उनसे बमुश्किल एक-दो बार मिले होंगे। वो भी किसी शूटिंग के दौरान। यह अलग बात है कि सलमान ने शहबाज से अच्छे से बात की, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो लोगों को इन्फ्लुएंस करने के लिए उनका नाम लें।
सलमान ने शहबाज को सलाह दी कि वो कॉमेडी करते रहें, लेकिन हद पार ना करें।
शहबाज ने शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। इससे पहले मृदुल तिवारी और शहबाज की एंट्री को दर्शकों के वोटों के आधार पर एंट्री दी जानी थी, जिसमें मृदुल ने बाजी मारी और पहले दिन ही बिग बॉस में एंट्री ली थी।
शहबाज काफी हद तक अपनी बहन शहनाज गिल की लोकप्रियता पर निर्भर हैं और उनके फैंस के भरोसे ही वो आगे बढ़ रहे हैं। शहबाज खुद इस बात को स्वीकार करते रहे हैं।
हालांकि, शनिवार को सलमान की क्लास के बाद गौरव खन्ना और अमाल मलिक उन्हें समझाते नजर आये कि उनका इस तरह से बातें करना गलत छवि पेश कर रहा है। गौरव ने कहा भी कि हर एक फैन के घर जाकर तो अपनी मंशा नहीं समझा सकते।
रविवार को वीकेंड का वार में शहनाज गिल अपनी फिल्म इक्क कुड़ी को प्रमोट करने आ रही हैं।

