मुंबई। Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिजनेस वुमन होने का दावा करने वाली तान्या मित्तल अपने बड़बोलेपन के कारण अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। तान्या ने खुद को लेकर घर में जो दावे किये हैं, उनको लेकर उनका खूब मजाक बनता है।
शो में तान्या अपनी एक और पहचान बताती हैं स्प्रिचुअल मोटिवेटर की, मगर उनकी हरकतें इस पहचान के बिल्कुल उल्टी नजर आती हैं। अमाल से नजदीकियों के बूते बिग बॉस के सफर में बनी रहने वाली तान्या ने गुजरे एपिसोड में स्वेटर को लेकर नौटंकी की, जिसकी सच्चाई सामने आई है।
मालती से छीनकर पहना अमाल का स्वेटर
अपने पास गर्म कपड़े ना होने के कारण मालती चहर अमाल का एक स्वेटर पहने रहती हैं। अमाल पर अपना हक मानने लगीं तान्या ने गुरुवार के एपिसोड में यह स्वेटर मालती के कपड़ों से निकालकर खुद पहन लिया। इस उम्मीद में कि मालती चिढ़ जाएंगी और इसको लेकर हंगामा करेंगी।
मगर, तान्या जब स्वेटर पहनकर मालती के करीब से गुजरीं तो मालती बस एक स्माइल देकर आगे बढ़ गईं। कोई चर्चा तक नहीं की। हालांकि, तान्या ने अमाल के सामने जाकर इस रिएक्शन को बढ़ा-चढ़ाकर बताया कि मालती के तोते उड़ गये।
एपिसोड में तान्या मालती से अमाल के बाकी कपड़ों के बारे में भी पूछताछ करती नजर आईं।
अमाल मलिक का नहीं है स्वेटर
दिलचस्प बात यह है कि तान्या जिस स्वेटर को अमाल का समझकर सारी नौटंकी कर रही हैं, वो अमाल का है ही नहीं। फिर किसका है स्वेटर? दरअसल, यह स्वेटर बेघर हो चुके कंटेस्टेंट जीशान कादरी का है, जिन्होंने खुद वीडियो जारी करके इस सच्चाई से पर्दा उठाया है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि अमाल ने एक बार भी तान्या या मालती की यह गलफहमी दूर करने की कोशिश नहीं की कि स्वेटर उनका नहीं है। इसके पीछे वजह भी साफ है। तान्या के ड्रामे का अमाल भी फायदा उठाना चाहते हैं।
जाहिर है कि कनेक्शंस बनाने के नाम पर बिग बॉस के घर में जो भी हो रहा है, उसमें कहीं भी भावनात्मक गहराई नहीं है। सिर्फ मौका और दस्तूर के हिसाब से एक-दूसरे का फायदा उठाने की कोशिशें हैं। सम्भव है कि तान्या खुद भी यह सच्चाई जानती हों कि स्वेटर जीशान का है, मगर कंटेंट क्रिएट करने के लिए वो ऐसा कर रही हों।


 
							 
							 
							 
							 
							 
							 
							