चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीवी पर देखी Housefull 5, अक्षय कुमार की फिल्म ने बनाया व्यूअरशिप का रिकॉर्ड

Housefull 5 TV premiere makes record. Photo- X

मुंबई। Housefull TV Viewership: ओटीटी के प्रचार-प्रसार के साथ आम जनमानस में एक धारणा बन गई कि अब टीवी (सैटेलाइट चैनल्स) के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। कभी सिनेमाघरों में दर्शकों की घटती संख्या के लिए ओटीटी को जिम्मेदार ठहराया जाता है तो कभी टीवी के लिए, मगर कहानी इससे अलग है।

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने टीवी प्रीमियर में सभी धारणाओं को धराशायी कर दिया। फिल्म ने टीवी प्रीमियर में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड कायम किया है।

4.65 करोड़ ने टीवी पर देखी फिल्म

बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमेडी सीरीज की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 का टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर हुआ तो फिल्म के दो क्लाइमैक्स वर्जनों 5ए और 5बी ने तहलका मचा दिया। देशभर में 4.65 करोड़ दर्शकों ने हाउसफुल 5 देखी और 1.91 करोड़ घरों तक फिल्म पहुंची।

हाउसफुल 5, इस साल अक्षय कुमार की टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। इसके साथ स्टार गोल्ड सबसे ज्यादा दर्शक संख्या वाला मूवी चैनल बन गया है। 2025 की टॉप चार सबसे बड़ी फिल्म प्रीमियर में से तीन स्त्री 2, छावा और हाउसफुल 5 स्टार गोल्ड पर आई हैं।

यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Day 25: मेकर्स का दावा 200 करोड़ के पार हुई ‘हाउसफुल 5’, अक्षय के करियर की तीसरी डबल सेंचुरी

टीवी पर सफलता के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, “हाउसफुल सीरीज हमेशा से लगातार हंसी और परिवारिक मनोरंजन के बारे में रही है और इसे टीवी पर इतना प्यार मिलना दिल को छू जाता है। 4.65 करोड़ दर्शकों तक पहुंचना एक बड़ा मील का पत्थर है।

दर्शकों की लगातार सराहना और जबरदस्त प्रतिक्रिया दिखाती है कि एक अच्छी और मजेदार फिल्म हमेशा लोगों के घरों और दिलों में जगह बना लेती है।”

साजिद नाडियाडवाला (निर्माता, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट) ने कहा, “स्टार गोल्ड पर हाउसफुल 5 की शानदार सफलता पूरी टीम के लिए गर्व की बात है। ये सीरीज के परिवारों से मजबूत जुड़ाव को फिर से साबित करती है।

हमारी हाउसफुल की शुरुआत स्टार गोल्ड से हुई थी और सालों से वो इस सीरीज का घर बना हुआ है। हमें खुशी है कि हमने 2025 की सबसे बड़ी टीवी प्रीमियर में से एक दी है और ये लंबी साझेदारी लगातार शानदार फिल्मी जादू बनाती जा रही है।”

5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म

टीवी पर फिल्म की यह कामयाबी तब है, जबकि यह ओटीटी पर पहले से मौजूद है। सिनेमाघरों में हाउसफुल 5, 6 जून को रिलीज हुई थी। मेकर्स ने दावा किया था कि फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, मगर ट्रेड जानकार इस दावे को सही नहीं मानते। फिल्म ने लगभग 160 करोड़ नेट कलेक्शन किया था।

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे बड़े सितारों से भरी है। इसका वर्ल्ड टीवी प्रीमियर पर इतनी सफलता हाउसफुल सीरीज की सुनहरी विरासत में एक और अध्याय जोड़ती है।