अंजाम तक पहुंचेगी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की अधूरी कहानी, एकता कपूर ने बताई शो को वापस लाने की वजह

Ekta Kapoor on Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahut Thi. Photo- Instagram

मुंबई। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का आइकॉनिक शो (लोकप्रियता के आधार पर) क्योंकि सास भी कभी बहू थी इन दिनों अपने रीबूट वर्जन के कारण चर्चा में है। एकता 25 साल पहले टेलीकास्ट हुए शो की कहानी को आगे बढ़ा रही हैं। शो में स्मृति ईरानी अपने किरदार तुलसी विरानी के अवतार में लौट रही हैं।

इस शो की वापसी को लेकर सोशल मीडिया में बहस चल रही है। लोग इसकी प्रासंगिकता और सार्थकता पर सवाल उठा रहे हैं। अब एकता कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी को फिर बनाने की जरूरत क्यों है?

यादों को छेड़ना नहीं चाहती- एकता

एकता ने गुरुवार को एक नोट साझा किया, जिसे शीर्षक दिया- क्यों ‘क्योंकि’? क्यों अब? एकता लिखती हैं कि जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी का 25वां साल आने वाला था तो मुझे इसे री-लॉन्च करने का आइडिया दिया गया। मेरी पहली प्रतिक्रिया थी- नहीं।

मैं पुरानी यादों को क्यों छेड़ना चाहूंगी? आप यादों से प्रतिस्पर्द्धा नहीं कर सकते। वे हमेशा सबसे खास रहती हैं। मुझे अपना बचपन किस तरह याद है और यह असल में कैसा था, दोनों अलग बातें हैं।

एकता आगे लिखती हैं कि टेलीविजन बहुत बदल गया है। पहले यह सिर्फ 9 शहरों के दर्शकों पर निर्भर था। अब दर्शक टुकड़ों में कंटेंट देख रहे हैं, जो कई प्लेटफॉर्म्स पर फैला हुआ है। क्या इससे क्योंकि की टीआरपी प्रभावित होगी, वो टीआरपी, जिसे इससे पहले और इसके बाद कोई हासिल नहीं कर सका?

लेकिन, शो की असली विरासत क्या है? क्या यह महज एक शो था, जिसे बहुत सारे नम्बर मिले?

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo: आ गई तारीख! इस दिन से आपके ड्राइंग रूम में लौटेगी तुलसी, देखें पहला प्रोमो

सीमित एपिसोड्स के साथ होगी वापसी

एकता आगे बताती हैं कि एक इंटरनेशनल रिसर्च में यह पाया गया कि शो ने भारतीय परिवारों में महिलाओं को आवाज दी। 2000 से 2005 के बीच औरतों ने पहली बार पारिवारिक विमर्शों में भाग लेना शुरू किया था। यह बदलाव भारतीय टेलीविजन की देन थी, खासकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की जैसे शोज की।

शो में दिखाये जाने के बाद कई जरूरी मुद्दों पर विमर्श शुरू हुआ, जैसे- मेरिटल रेप, एज शेमिंग और इच्छामृत्यु। कहानी की असली विरासत यह है। एकता कहती हैं कि शो की अधूरी एंडिंग हमारे जहन में अटकी हुई थी। यह खत्म नहीं हुआ था। तब मैंने अपनी टीम और अन्य टीमों के साथ सोचा कि क्या हम ऐसा शो बना सकते हैं, जो आज के फॉर्मेट से अलग और टीआरपी की फिक्र किये बिना ऐसी कहानी की बात करे, जो असरदार हों।

एकता आगे बताती हैं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो सीमित एपिसोड्स के साथ लौटेगा, जो 25 साल का जश्न ऐसे मनाएंगे कि इसका असर बना रहे।

बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, स्टार प्लस पर 29 जुलाई से रात 10.30 बजे से प्रसारित होगा।