मुंबई। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टेलीविजन की सबसे बड़ी विरासतों में से एक रहा है। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो सिर्फ प्राइम टाइम पर नहीं छाया, बल्कि करोड़ों भारतीय लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया था।
यह सिर्फ एक डेली सोप नहीं था, बल्कि एक ऐसा जज्बा था, जिससे पीढ़ियां जुड़ीं, एक ऐसा शो जिसने हर रात परिवारों को एक साथ बैठने का मौका दिया और तुलसी व विरानी परिवार को घर-घर का नाम बना दिया।
स्टार प्लस ने जारी किया पहला प्रोमो
इस शो ने एक संयुक्त परिवार के रोजमर्रा के संघर्ष, खुशियां और भावनात्मक टकराव को बखूबी दर्शाया। 25 साल बाद भी यह शो करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। अब एक बार फिर वही पुरानी यादें ताजा करने के लिए शो लौट रहा है और इसका पहला प्रोमो सामने आ चुका है, जो भावनाओं की नई परत जोड़ते हुए इस विरासत को फिर से जिंदा करता है।
स्टार प्लस ने प्रोमो के साथ लिखा- क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे? 25 साल के बाद तुलसी विरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ। क्योंकि सास भी कभी बहू थी तैयार है हर घर का किस्सा बनने के लिए। क्या आप भी तैयार हैं?
यह भी पढ़ें: 25 Years Of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: मिहिर की मौत पर जब रोया पूरा देश, एकता को क्यों मिला था NCW का नोटिस?
यह भी पढ़ें: Upcoming TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ के बाद इन कल्ट शोज की होगी वापसी, नये भी बढ़ाएंगे रोमांच
कब प्रसारित होगा Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक स्टार प्लस पर 29 जुलाई से हर रात 10.30 बजे से प्रसारित किया जाएगा। जिओ हॉटस्टार पर यह शो कभी भी देखा जा सकेगा।
शो का निर्माण एकता कपूर ने किया है। स्मृति ईरानी, तुलसी विरानी के किरदार में लौट रही हैं। जैसा कि प्रोमों में भी दिखाया गया है। उन्होंने अभिनय से ब्रेक लेने के बाद राजनीति में लम्बी और सफल पारी खेली। केंद्र सरकार में मंत्री भी बनीं।
स्मृति, अमेठी में राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए सियासत में खूब चर्चा में रहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में स्मृति अमेठी जीत नहीं सकीं। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सक्रियता राजनीति में कम हो गई।
स्मृति आखिरी बार 2013 में प्रसारित हुए शो एक थी नायिका में आखिरी बार नजर आई थीं, यानी लगभग 12 साल बाद वो पर्दे पर लौट रही हैं।