मुंबई। Laughter Chefs Season 2 Winner: 27 जुलाई की रात लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का सफर ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ पूरा हुआ। इस सीजन के विजेता करण कुंद्रा और एल्विश यादव रहे, जिन्होंने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और अपने खाने के स्वाद से जजों के दिल जीते।
दूसरा सीजन 25 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 26-27 जुलाई 2025 को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हुआ।
शो का सफर और फिनाले की झलक
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने अपने पहले सीजन की तरह ही दर्शकों को हंसी और स्वाद का डबल डोज दिया। भारती सिंह द्वारा होस्ट किए गए इस शो में शेफ हरपाल सिंह सोकही ने जज की भूमिका निभाई और उनकी मजेदार टिप्पणियों ने शो को और भी रोचक बनाया।

इस सीजन में कई लोकप्रिय सितारों ने हिस्सा लिया, जिनमें रुबीना दिलैक-राहुल वैद्य, अली गोनी-रीम शेख, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा-सुदेश लहरी और अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल जैसी जोड़ियां शामिल थीं।
फिनाले से पहले ही सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और करण कुंद्रा के ट्रॉफी के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो गए, जिसने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया। फिनाले एपिसोड में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी जैसे खास मेहमानों ने शिरकत की, जिन्होंने अपने मजेदार अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए।
फिनाले में 50 गोल्डन स्टार्स जीतने वाली जोड़ी को विजेता घोषित किया गया और एल्विश-करण की जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री और कुकिंग स्किल्स के दम पर यह खिताब हासिल किया।
एल्विश और करण की जीत की कहानी
एल्विश यादव, जो पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता रह चुके हैं, ने इस शो में अपनी हाजिरजवाबी और हास्य के साथ दर्शकों को खूब हंसाया। करण कुंद्रा, जो टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं, ने अपनी कुकिंग स्किल्स और एल्विश के साथ शानदार तालमेल से हर चुनौती में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दोनों की जोड़ी ने पूरे सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और कई बार गोल्डन स्टार्स जीते। फैंस ने उनकी जीत को ‘वेल डिजर्व्ड’ करार दिया और सोशल मीडिया पर #ElvishArmy और #KaranKundrra जैसे हैशटैग्स के साथ उनकी तारीफ की।
हालांकि, कुछ समय पहले अली गोनी और रीम शेख को विजेता माना जा रहा था, लेकिन एल्विश और करण की जोड़ी ने आखिरी पल में बाजी मार ली। अली गोनी और रीम शेख फर्स्ट रनर-अप रहे, जबकि रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य ने थर्ड पोजीशन हासिल की।

फिनाले में खास क्या रहा?
फिनाले एपिसोड में ना सिर्फ कुकिंग चैलेंजेज थे, बल्कि ढेर सारा ड्रामा, हंसी और इमोशनल मोमेंट्स भी देखने को मिले। खास मेहमानों में दिव्यांका त्रिपाठी, श्रद्धा आर्या, ईशा मालवीय, और देवोलीना भट्टाचार्जी जैसी टीवी हस्तियों ने शो में ग्लैमर और मस्ती का तड़का लगाया।
क्या होगी अगली पारी?
लाफ्टर शेफ्स के फिनाले के बाद अब कलर्स टीवी पर नया शो ‘पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक’ शुरू होने जा रहा है, जिसमें सोनाली बेंद्रे होस्ट के रूप में नजर आएंगी। इस शो में हिना खान-रॉकी जायसवाल, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी जैसी जोड़ियां हिस्सा लेंगी।