मुंबई। Shefali Jariwala Dies: शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। किसी की समझ में नहीं आ रहा, क्या बोलें। महज 42 साल की उम्र में किसी का अचानक चले जाना शॉकिंग होता है। ऐसे लोगों के दुख का कोई पारावार नहीं, जिन्होंने शेफाली के साथ कुछ वक्त बिताया था।
कुछ यही हाले-दिल है बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे सेलिब्रिटज का। दुख से ज्यादा शॉक में हैं। इन सेलिब्रिटीज के गम को यह बात और बढ़ा रही है कि बिग बॉस 13 की शेफाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं, जिसने बेवक्त दुनिया छोड़ी है।
2018 में बिग बॉस का 13वां सीजन जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल की उम्र में अलविदा कह गये थे। सिद्धार्थ के जाने का गम कई महीनों तक उनके फैंस और साथियों को सालता रहा, मगर उसकी टीस आज भी बाकी है।
हिमांशी खुराना
उसी सीजन में कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना के दिल में शायद वही टीस फिर उभर आई, जब शेफाली की मौत (Shefali Jariwala Dies) के बारे में सुना। हिमांशी ने दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके लिखा- बिग बॉस, लगता है, वो जगह शापित है।
हिमांशी की इस एक लाइन में उनका दर्द महसूस किया जा सकता है, जो सिद्धार्थ के जाने के बाद शेफाली के निधन से बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Passes Away: शेफाली के निधन से शोक में डूबी टीवी इंडस्ट्री, सेलेब बोले- यकीन नहीं हो रहा…

पारस छाबड़ा
कुछ यही हाल बिग बॉस 13 में भाग लेने वाले अन्य सेलिब्रिटीज का है। पारस छाबड़ा ने शो के बाद अपने पॉडकास्ट में शेफाली का इंटरव्यू भी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने ख्वाहिश जताई थी कि दुनिया उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से ही याद रखे।
पारस ने शेफाली संग अपनी एक दोस्ताना तस्वीर शेयर करके लिखा- किसकी जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता। ओम शांति।

रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने शेफाली की एक खूबसरूत तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए मेकअप करवा रही हैं। रश्मि ने लिखा- मैं अभी भी इस खबर को समझने की कोशिश कर रही हूं। तुम एक शानदार शख्सियत थीं। मैं अपने दुख को व्यक्त करने के लिए अभी भी सही शब्द खोज रही हूं। तुम्हारी बहुत याद आएगी। सच में बहुत जल्दी चली गईं।

देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेफाली के साथ किसी फंक्शन की तस्वीर साझा की, जिसमें पारस छाबड़ा भी हैं। सभी फोटो के लिए खिलखिलाते हुए रिएक्शन दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- हे ईश्वर, शेफाली। अभी भी यकीन नहीं हो रहा। ओम शांति।

तहसीन पूनावाला
पॉलिटिशियन और सोशलाइट तहसीन पूनावाला ने शुक्रवार रात को एक्स पर लिखा- मेरी दोस्त शेफाली जरीवाला नहीं रहीं, यह सुनकर हैरान हूं। मैं उनसे आखिरी बार एक पार्टी में मिला था। जीवन कितना छोटा है। वो बिग बॉस 13 में मेरे साथ थीं। कितना आश्चर्यजनक है कि मेरे सीजन से पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब वो नहीं रहीं। उनके चाहने वालों को अपना प्यार भेज रहा हूं। ओम शांति।

एक्स पर शेफाली की आखिरी पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के नाम
साथी कलाकारों के रिएक्शंस बता रहे हैं कि शेफाली के इस तरह जाने से वो कितने दुखी हैं। खुद शेफाली सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को भुला नहीं सकी थीं। पिछले साल सिद्धार्थ की तीसरी बरसी पर शेफाली ने एक्स पर उनके साथ अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर करके लिखा था- आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, सदमे में इंडस्ट्री

मौत की वजह साफ नहीं
शेफाली जरीवारा का निधन (Shefali Jariwala Dies) 27 जून की रात को कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से हो गया था। पति पराग त्यागी उन्हें एक अस्पताल ले गये, मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अभी मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस रात में ही शेफाली के अंधेरी स्थित आवास पर पहुंच गई थी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह पता चल पाएगी।
एएनआई के एक्स पर साझा किये गये मुंबई पुलिस के स्टेटमेंट के अनुसार- शेफाली जरीवाला की मृत्यु 42 साल की उम्र में हो गई। वो मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थं। उनके परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस को रात लगभग एक बजे सूचना दी गई। कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। मौत की वजह अभी साफ नहीं है।