मुंबई। Supe Dancer 5 Premiere Date: सोनी टेलीविजन का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो सुपर डांसर अपने पांचवें सीजन के साथ लौट रहा है। यह शो बच्चों के डांस टैलेंट को मंच देता है। इस बार शो ना केवल शानदार डांस परफॉर्मेंस बल्कि बच्चों और उनकी माताओं के बीच भावनात्मक रिश्ते को भी उजागर करेगा।
आपको शो के टेलीकास्ट, जजेज और कंटेस्टेंट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कब और कहां देखें Super Dancer 5?
सुपर डांसर चैप्टर 5 का प्रीमियर 19 जुलाई 2025 को होगा। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इसके अलावा, दर्शक इसे सोनी लिव (SonyLIV) ऐप पर ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं। यह शो हिंदी भाषा में प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें: India’s Got Talent Season 11: आपके हुनर को मंच देने लौट रहा है टैलेंट शो, जानिए- आपके शहर में कब है ऑडिशन?
दो पुराने एक नये जज
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: शिल्पा शेट्टी इस शो की लंबे समय से जज रही हैं। वो पहले सीजन से जुड़ी हुई हैं। शिल्पा कहती हैं, “हर मां का सपना होता है कि उसका बच्चा सफल हो और चमके। एक मां के तौर पर मैं उस गहरे प्यार और समर्थन को समझती हूं, जो एक मां अपने बच्चे को देती है। एक जज के रूप में मैं ऐसी परफॉर्मेंस की तलाश करती हूं, जो न केवल तकनीक से प्रभावित करे बल्कि मेरे दिल को भी छू जाए।”
गीता कपूर: ‘गीता मां’ के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर भी पहले सीजन से इस शो की जज रही हैं। इस सीजन के बारे में गीता कहती हैं, “यह सीजन मां और बच्चे के पवित्र रिश्ते को उजागर करता है। प्रत्येक कंटेस्टेंट, जो पहले से ही सोशल मीडिया पर भारी फैन बेस रखता है, अपने साथ मौलिकता और एक आइडिया को शानदार परफॉर्मेंस में बदलने का डेडिकेशन लेकर आएगा। मैं सभी प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।”
मार्जी पेस्टनजी: इस सीजन में नए जज के रूप में मशहूर कोरियोग्राफर मार्जी पेस्टनजी शामिल हुए हैं, जो अनुराग बसु की जगह ले रहे हैं। मार्जी कहते हैं, “मैं पहले सुपर डांसर में अतिथि के रूप में आ चुका हूं और हर बार इन युवा डांसर्स की प्रतिभा, ऊर्जा और जुनून ने मुझे चकित किया। अब पहली बार जज के रूप में होना मेरे लिए बेहद खास और भावनात्मक है।”
पारितोष त्रिपाठी करेंगे होस्ट
पहले सीजन से शो के होस्ट रहे पारितोष त्रिपाठी इस पर भी शो के होस्ट हैं, मगर अकेले। चौथे सीजन तक ऋत्विक धनजानी उनके साथ को-होस्ट रहे थे। पारितोष अपने कॉमिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें दर्शक ‘मामाजी’ के नाम से प्यार करते हैं।
कौन हैं कंटेस्टेंट्स?
सुपर डांसर चैप्टर 5 में 12 होनहार युवा डांसर्स हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें देशभर के ऑडिशन्स के बाद चुना गया है। प्रत्येक कंटेस्टेंट को एक अनुभवी कोरियोग्राफर या ‘सुपर गुरु’ के साथ जोड़ा गया है, जो उनकी प्रतिभा को निखारने और उन्हें स्टारडम की राह पर ले जाने में मदद करेगा। इस सीजन के कुछ उल्लेखनीय कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं:
- आध्याश्री उपाध्याय: अपने शानदार डांस मूव्स और स्टेज पर ऊर्जा के लिए जानी जाती हैं।
- अदिति: अपनी अनूठी डांस शैली के साथ दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार।
- सौम्या: एक ऐसी डांसर जो अपनी ताकत और ग्रेस से मंच पर राज करने को तैयार है।
- बरकत अरोड़ा: अपने डांस के जुनून और अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में।
- सुकृति पॉल: अपनी भावनात्मक और तकनीकी रूप से मजबूत परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।
- शैंकी गुप्ता (शैंकी_एंटरटेनर): मंच पर अपने मनमोहक प्रदर्शन के लिए लोकप्रिय।
- अप्सरा बोरो: अपने डांस के जरिए भावनाओं को व्यक्त करने में माहिर।