मुंबई। Ramayana 2025: रामायण की कहानी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अभिन्न अंग है। इस पर ना जाने कितनी किताबें लिखी जा चुकी हैं और कितनी ही बार पर्दे पर उतारा जा चुका है। सिनेमा के अलग-अलग कालखंड में कई कलाकारों ने रामायण के किरदारों को पर्दे पर निभाया है। मगर, रामायण का क्रेज कम नहीं होता।
अलग-अलग दौर में फिल्मकार अपने-अपने तरीके से रामायण के विभिन्न हिस्सों को फिल्म और टीवी सीरियल के माध्यम से दिखाते रहे हैं। इसी कड़ी में रणबीर कपूर अभिनीत रामायण आने वाली है, जो उन फिल्मों में से एक है, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
एआइ से बनी रामायण सीरीज का ट्रेलर वायरल
एआइ के दौर में भारतीय पौराणिक किरदार और कहानियां नये रूप और कलेवर के साथ सामने आ रही हैं। कई ऐसी एआइ कम्पनियां हैं, जो माइथोलॉजी को तकनीक की मदद से पेश कर रही हैं। ऐसी ही एक रामायण का ट्रेलर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस रामायण सीरीज का निर्माण Cinefai नाम के जेनरेटिव एआइ स्टूडियो ने किया है। इस सीरीज का ट्रेलर कम्पनी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 30 जुलाई को शेयर किया था, मगर रविवार को यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने लगा।
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने ट्रेलर शेयर करके लिखा- मैं इसके बारे में पहले ही कह रहा था। वास्तविक रामायण के आने से पहले इसके कई एआइ वर्जन आ जाएंगे। लेकिन, इससे असली रामायण के लिए उत्सुकता ही बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: Ramayana Budget: रणबीर कपूर की फिल्म के बजट में बन जाएंगी 10 ‘बाहुबली’, सुनने से पहले थाम लें दिल!

इस रामायण का पूरा ट्रेलर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
रामायण 2025 के ट्रेलर को सोशल मीडिया में सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूजर्स इसकी तुलना ओम राउत की आदिपुरुष से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह ट्रेलर आदिपुरुष के ट्रेलर से 100 गुना बेहतर है। एक अन्य यूजर ने पहले एपिसोड की मांग की है।

नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 2026 में दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी, सनी देओल, रवि दुबे, यश समेत कई जाने-माने कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।