मुंबई। Viral Video: अगर, आप सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय रहते हैं और दिनभर मोबाइल पर एक्स या इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते रहते हैं तो पिछले एक-दिनों में आपकी फीड में एक वीडियो जरूर आया होगा, जिसमें ब्लैक सूट पहने हुए एक खूबसूरत लड़की हसी तो फंसी के एक मोनोलॉग के रीमिक्स वर्जन पर लिप सिंक करती नजर आ रही है।
यह लड़की जिस तरह से अंगुलियों को मूव करवाते हुए और आंखों को घुमाते हुए मोनोलॉग पर लिप-सिंक करती है, वो यूजर्स को काफी भा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके वो कमेंट कर रहे हैं कि लड़की काफी टैलेंटेड है। चलिए, आपको बताते हैं कि इस वीडियो में नजर आ रही ये लड़की कौन है और कहां की है।
यह भी पढ़ें: ‘Mogambo खुश हुआ…’, मैनेजमेंट के 5 सबक, जो मोगैम्बो से सीख सकते हैं, Viral Video पर शेखर कपूर ने किया रिएक्ट
ये वाकई मे एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 28, 2025
इसने Orginal से भी बेहतर मिमिक्री की है। pic.twitter.com/dnXcXukeJq
कौन है वायरल गर्ल?
वीडियो (Viral Video) में दिख रही यह लड़की असल में पाकिस्तानी टिकटॉकर और इन्फ्लुएंसर है, जिसका नाम है अलीना आमिर। अलीना इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं और उनके 8 लाख 98 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनकी बायो के हिसाब से टिकटॉक पर भी एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
अलीना ने रील भी बनाती हैं, जिनमें से कई रील्स पर मल्टीमिलियन व्यूज हैं। फिलहाल एक्स पर उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पाकिस्तानी चैट शो सुनो तो सही का है, जिसमें अलीना मेहमान बनकर पहुंची थीं और होस्ट की गुजारिश पर उन्होंने सेंसेशन रीमिक्स के ऑडियो पर लिप-सिंक किया था। यह वीडियो यू-ट्यूब पर 25 जून को अपलोड किया गया है।
अलीना ने इस रीमिक्स पर एक वीडियो रील में भी बनाया है, जिसे उन्होंने 15 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था। इस पर उन्हें 15.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
मार्च में ट्रेंड हुआ था ऑडियो
सेंसेशन जैसे ट्रेंड की शुरुआत मार्च में हुई थी, जब पेक्सटाइल नाम से म्यूजिक आर्टिस्ट के एकाउंट ने हंसी तो फंसी में परिणीति चोपड़ा के मोनोलॉग को संगीतबद्ध किया था, जैसे यशराज मुखाटे करते हैं। परिणीति ने इस वीडियो पर कमेंट करके तारीफ भी की थी।
देखते ही देखते यह ऑडियो वायरल हो गया था और इंस्टाग्राम पर तमाम यूजर्स ने इस पर रील और वीडियो बनाये थे।
हंसी तो फंसी फिल्म 2014 में आई थी, जिसे धर्मा प्रो़क्शंस ने प्रोड्यूस किया था। विनिल मैथ्यू फिल्म के निर्देशक थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने लीड रोल निभाये थे। परिणीति ने फिल्म में डॉ. मीता सोलंकी का रोल निभाया था, जो एक्सेंट्रिक साइंटिस्ट होती है। मगर, अनकन्वेंशनल बिहेवियर से जूझ रही है।