मुंबई। PM Modi Addresses Nation: पहलगाम टेरर अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली बार राष्ट्र को सम्बोधित किया। रात 8 बजे दिये गये भाषण में मोदी ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, खत्म नहीं।
अगर, पाकिस्तान नहीं माना तो यह जारी रहेगा। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि खून और पानी साथ नहीं बह सकता। टेरर और ट्रे़ड, टेरर और टॉक साथ नहीं हो सकते। ऑपरेशन सिंदूर अब न्यू नॉर्म है।
मोदी ने यह भी कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल भी नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री के इस भाषण के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। आम लोगों से लेकर खास तक अपनी राय रख रहे हैं। फिल्मी कलाकार भी इसमें कूद पड़े हैं।
"Terror और Talk एक साथ नहीं हो सकते। Terror और Trade एक साथ नहीं हो सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते।" – प्रधानमंत्री @narendramodi का राष्ट्र के नाम सम्बोधन#OperationSindoor #IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/20BQWpFQr5
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 12, 2025
कंगना रनौत
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा- प्रिय प्रधानमंत्री जी, आप देश के लिए बेहिसाब साहस, बुद्धिमत्ता, समर्पण और नरमी के साथ हमारा नेतृत्व कर रहे हैं। हर तरह से एक महान नेता।
Dear Prime Minister ji, you led us with unmatched courage, wisdom, and unwavering commitment and compassion for the nation . A great leader in every sense 🫡 #Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 12, 2025
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने पीएम मोदी की फोटो शेयर करके लिखा- पानी और खून- एक साथ नहीं बहेगा। यह पीएम का भाषण का ही एक बिंदु है। एएनआई से बात करते हुए शेट्टी ने कहा कि इस बार हमने जैसी एकता दिखाई, वैसा ही रहना चाहिए।
पानी और खून – एक साथ नहीं बहेगा
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 12, 2025
🫡 ❤️🙏🏻🇮🇳 pic.twitter.com/G8cDXbywmp
अनुपम खेर
जय हिन्द! 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/CpDka5q7zw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसको लेकर पूरे देश में काफी रोष था। 6 मई की रात को भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया, जिसके तहत पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने तबाह किये गये।
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन अटैक शुरू कर दिये। 10 मई को शाम दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सबसे पहले इसकी घोषणा की।
इस तरह अचानक हुए संघर्ष विराम ने कई लोगों को खफा कर दिया, जो पाकिस्तान को मुकम्मल सबक सिखाने की उम्मीद लिये बैठे थे। देश में इसको लेकर सियासत शुरू हो गई। अमेरिका की दखलंदाजी को लेकर सरकार पर अंगुलियां उठने लगीं।
सोशल मीडिया में भी यूजर्स सरकार की तीखी आलोचना करने लगे और इसे अमेरिका के आगे घुटने टेकने जैसा कहने लगे। इसके बाद 12 मई को खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को रात आठ बजे संबोधित (PM Modi Addresses Nation) करेंगे।