मुंबई। Salman Khan’s Happy For Saiyaara: शुक्रवार को रिलीज हो रही सैयारा से अहान पांडेय डेब्यू कर रहे हैं, जबकि एक फिल्म और एक सीरीज पुरानी अनीत पड्डा फीमेल लीड के तौर पर इंडस्ट्री में पारी शुरू कर रही हैं।
अहान पांडेय को तो सब जान गये हैं कि वो चंकी पांडेय के छोटे भाई चिक्की पांडेय के बेटे हैं, मगर अनीत पड्डा को लेकर रहस्य बना हुआ है कि वो कौन हैं, कहां से आई हैं।
कुछ आउटसाइडर बता रहे हैं तो कुछ का दावा है कि अनीत का इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन है। रेडिट पर इसको लेकर बहस भी चल रही है। अब सलमान खान की पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनका परिवार सलमान को जानता है।
सलमान ने फिल्म को लेकर जताई खुशी
दरअसल, गुरुवार को फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले सलमान ने सैयारा की बेहतरीन एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की खबर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ ऐसा लिखा कि अनीत से उनके कनेक्शन के कयास लगने लगे।
सलमान ने लिखा- यह देखकर अच्छा लगा कि दो डेब्यूटेंट्स को इंडस्ट्री और देश से इतना प्यार मिल रहा है। उनके और उनके माता-पिता के लिए बेहद खुश हूं, जिन्हें मैं तब से जानता हूं, जब हम बच्चे थे।
सलमान ने इस पोस्ट में अहान, अनीत और मोहित सूरी को टैग किया है।

अमृतसर की हैं 23 साल की Aneet Padda
सलमान, अहान के पिता चिक्की पांडेय को बचपन से जानते होंगे, क्योंकि चिक्की और चंकी के डॉक्टक माता-पिता का सेलिब्रिटीज के साथ पुराना रिश्ता रहा है, मगर अनीत के माता-पिता को बचपन से कैसे जानते हैं, यह साफ नहीं हुआ है।
अनीत के बारे में जो जानकारी अभी तक उपलब्ध है, उसके मुताबिक वो 23 साल की हैं और उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्में करने के बाद सलाम वेंकी से फिल्म डेब्यू किया।
इसके बाद अनीत बिग गर्ल्स डोन्ट क्राइ वेब सीरीज में नजर आईं, जिसे नित्या मेहरा ने क्रिएट किया था। वो अमृतसर की हैं। उनके पिता का नाम नवदीप पड्डा और मां का नाम सुखजीत रीमा पड्डा बताया जाता है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
यशराज फिल्म्स की वेबसाइट पर भी अनीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इतना बताया गया है कि उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। अभिनय के लिए दीवानगी उन्हें मुंबई लेकर आ गई। अनीत को पहले विज्ञापनों के लिए खोजा गया था। अनीत ने आज जो इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है, उसके अनुसार उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने सैयारा के लिए खोजा था।