Adnan Sami VS Fawad Hussain: पाकिस्तानी नेता फवाद हुसैन के तंज पर अदनान सामी का पलटवार- ‘तुम्हारे नाम में CH…’

Adnan Sami fitting reply to Fawad Hussain. Photo- Instagram

मुंबई। Adnan Sami VS Fawad Hussain: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंक हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ संबंध खत्म करने की शुरुआत कर दी है।

सोशल मीडिया में भी इसकी झलक देखने को मिल रही है, जहां भारत और पाकिस्तान के यूजर्स आपस में सिर फोड़ रहे हैं। इस जुबानी जंग में अब अदनान सामी और पाकिस्तानी नेता चौधरी फवाद हुसैन भी शामिल हो गये हैं।

क्या है पूरा मामला?

फवाद ने शुक्रवार को एक भारतीय पत्रकार की पोस्ट शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को फोन करके कहा है कि भारत में रुकने की निर्धारित डेडलाइन के बाद किसी भी पाकिस्तानी को यहां रुकने ना दिया जाए। एक-एक पाकिस्तानी को उसके मुल्क वापस भेजा जाए।

इस पोस्ट को साझा करने के साथ फवाद ने लिखा- अदनान सामी का क्या होगा? फवाद की इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए अदनान ने लिखा- इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा?

दरअसल, यहां अदनान याद दिलाना चाह रहे थे कि वो अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं। उन्हें भारत की नागरिकता मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: फवाद खान और वाणी कपूर ने जताया अफसोस, अबीर गुलाल की रिलीज पर लटकी तलवार?

अदनान के जवाब से जब फवाद की किरकिरी हुई तो उन्होंने लिखा- हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं, जैसे गुब्बारे की हवा निकल गई हो। जल्द ठीक होइए अदनान।

यहं फवाद ने अदनान सामी के वेट लॉस पर तंज करते हुए उन्हें बॉडी शेम करने की कोशिश की। अदनान ने कई किलोग्राम वजन लूज किया है और वो पहले के मुकाबले बिल्कुल बदल गये हैं।

फवाद की इस गैरजरूरी ट्रोलिंग को अदनान ने जाने नहीं दिया और पाकिस्तानी सरकार में सूचना मंत्री रह चुके फवाद हुसैन को करारा जवाब दिया।

अदनान ने किया फवाद को ट्रोल

अदनान (Adnan Sami VS Fawad Hussain) ने लिखा- बेवकूफ शख्स, तुम्हें कुछ नहीं पता। मेरी जड़े पेशावर से हैं, लाहौर से नहीं। यह सोचना भी हैरानी की बात है कि तुम (मिस)इनफॉर्मेशन मिनिस्टर रहे हो और इन्फॉर्मेशन के बारे में ही कुछ नहीं पता।

मेरी तो हवा निकल गई- तू अभी भी बैलून है। और तुम साइंस के मंत्री भी थे। क्यो वो बेवकूफी की साइंस थी। अब मुझे पता चला कि तुम्हारे ना में लगे CH का क्या मतलब है।

फवाद के एक्स हैंडल का नाम CH Fawad Hussain है।

बता दें, 22 अप्रैल को लगभग 3 बजे पहलगाम की बैसरन घाटी में कई आतंकवादियों ने वहां पिकनिक मना रहे सैलानियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 28 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अभी तक मिले सबूतों के आधार पर इन सभी आतंकियों के तार पाकिस्तान और आइएसआइ से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। भारत ने इस कायराना हमले के खिलाफ कई तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई कड़े कदम उठाये हैं।