मुंबई। Tanvi The Great Tax Free: अनुपम खेर की महत्वाकांक्षी फिल्म तन्वी द ग्रेट सिनेमाघरों में लगी हुई है, मगर अच्छे रिव्यूज और तारीफों के बावजूद फिल्म रफ्तार नहीं पकड़ सकी। सैयारा की अप्रत्याशित सफलता ने तन्वी द ग्रेट की सम्भावनाओं पर असर डाला है।
अब फिल्म के लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्यों में तन्वी द ग्रेट को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की घोषणा
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अनुपम खेर इस फिल्म के निर्देशक हैं। उन्होंने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। राष्ट्रपति और सेना के उच्च अधिकारियों से लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने फिल्म देखी। इनमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हैं।
अनुपम ने फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी, मगर तन्वी द ग्रेट को ढंग की ओपनिंग तक नहीं मिली। बुधवार को रिलीज के छठे दिन दिल्ली और मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया।
सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने तन्वी द ग्रेट फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।
सबको साथ लेकर चलने के शक्तिशाली कथ्य पर आधारित फिल्म, एक युवा स्पेशल लड़की तन्वी की कहानी है, जो तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने सपने को पूरा करने में जुटी है। तन्वी की कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायी है।
हम ऐसी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कटिबद्ध हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करती हैं। देशभक्ति की अलख जगाती हैं और राष्ट्र की चेतना को जाग्रत करती हैं। फिल्म की पूरी टीम के लिए बधाई।”

एमपी के सीएम डॉ. मोहन भार्गव ने स्क्रीनिंग के बाद किया एलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार रात को फिल्म देखने के बाद सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि तन्वी द ग्रेट को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा। उन्होंने इतनी संवेदनशील फिल्म बनाने के लिए अनुपम खेर और फिल्म के क्रू की सराहना की। साथ ही, अभिनेत्री शुभांगी के इस किरदार को सफलता के साथ निभाने के लिए तारीफ की।
डॉ. भार्गव ने कहा कि यह फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। इस फिल्म ने हमारी फौज के दिलों में भी जगह बनाई है।
"Tanvi The Great" सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। श्री अनुपम खेर समेत सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और उनका अभिनंदन।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 22, 2025
संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली यह फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी : CM@DrMohanYadav51 @AnupamPKher… pic.twitter.com/BY9MEodhYG
बेहतरीन कलाकारों से सजी है तन्वी द ग्रेट
तन्वी द ग्रेट एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की कहानी है, जो भारतीय सेना को ज्वाइन करने का सपना देखती है और इसे हासिल करने के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, नासर, अरविंद स्वामी और पल्लवी जोशी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अहम किरदार निभाये हैं।
इनके अलावा खुद अनुपम खेर, करण टैकर और ब्रिटिश अभिनेता इएन ग्लेन ने भी किरदार निभाये हैं। फिल्म का संगीत एमएम कीरवाणी ने दिया है, और रेसुल पुकुट्टी ने साउंड डिजाइन किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जापान की कीको नाकाहारा ने की है।
तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है। दुनियाभर में फिल्म का वितरण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।
टैक्स फ्री का क्या मतलब है?
हर फिल्म पर राज्य सरकारें एंटरटेनमेंट टैक्स लगाती हैं, जो टिकट की कीमत में जुड़ता है। जब कोई फिल्म ऐसी होती है, जो समाज के लिए प्रेरणादायी हो या राज्य सरकार को लगे कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए तो सरकारें उस पर एंटरटेनमेंट टैक्स माफ कर देती हैं।
ऐसा करने से टिकटों की कीमत कम हो जाती है और ज्यादा लोग फिल्म अफोर्ड कर पाते हैं। पिछले कुछ सालों में कई बीजेपी शासित कई राज्यों में विभिन्न फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है।