अंग्रेजी अख़बार ने नहीं छापी अमिताभ की न्यू इयर विश

INDIA-ENTERTAINMENT-BOLLYWOODमुंबई : एक अंग्रेजी अख़बार ने अमिताभ बच्चन की नए साल की शुभकामना को अपने यहां जगह नहीं दी। बाद में बिग बी ने इसे सोशल नेटवर्किंग साइट के ज़रिए अपने फैंस के साथ शेयर किया।

अमिताभ के मुताबिक़ इस नामी अख़बार ने उनकी पीआर एजेंसी के ज़रिए नए साल के लिए ‘कोट’ मांगा। बिग बी ने अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन की बेहद मशहूर कविता ‘वसीयतनामा’ की दो पंक्तियों के साथ नए साल की शुभकामना अख़बार को भेज दी। ये पंक्तियां हैं –

‘मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे

जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे ..’

अमिताभ ने इन पंक्तियों को समाज और देश से जोड़ते हुए एक्सप्लेन भी किया, लेकिन अख़बार ने इन्हें पब्लिश नहीं किया। बिग बी ने इसकी जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट पर देते हुए लिखा, कि अख़बार को शायद ये छापने योग्य नहीं लगा। इसलिए वो इसे अपने फॉलोअर्स के लिए यहां (फेसबुक प्रोफाइल) दे रहे हैं।

अंत में अमिताभ ने इस अख़बार के सभी रीडर्स को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।