Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन की फिल्म ने दो दिनों में की छप्परफाड़ कमाई, ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ पक्के

मुंबई। बॉलीवुड को लेकर बॉक्स ऑफिस पर लगातार आ रहीं बुरी खबरों के बीच दृश्यम 2 खुशखबरी लेकर आयी है। अजय देवगन की फिल्म ने बेहतरीन ओपनिंग के बाद दूसरे दिन जोरदार जम्प लिया और दो दिनों में फिल्म ने 35 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जिसके बाद ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ का पड़ाव आसनी से पार हो जाएगा।

18 नवम्बर को तीन हजार से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज हुई दृश्यम 2 ने 15.38 करोड़ शानदार ओपनिंग ली थी और शनिवार को फिल्म ने 21.59 करोड़ बटोर लिये, जिसे मिलाकर दो दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 36.97 करोड़ हो गया है, यानी 50 करोड़ से फिल्म बस 13.03 करोड़ ही दूर है, जो रविवार को आसानी से मिल जाएगा।

Photo- Twitter

ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

ओपनिंग वीकेंड में दृश्यम 2 की रफ्तार बता रही है कि फिल्म लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है। अगर, इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों की बात करें तो ब्रह्मास्त्र के बाद यह साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया था।

दृश्यम 2 ने दूसरे स्थान के लिए अक्षय कुमार की राम सेतु को रिप्लेस किया है, जो 15.25 करोड़ के साथ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी हुई थी। राम सेतु के तीसरे स्थान पर आने के बाद कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गयी है, जिसने 14.11 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था। पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग बच्चन पांडेय है, जिसने 13.25 करोड़ पहले दिन जुटाये थे।

सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड करने वाली हिंदी फिल्म

अगर ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भूल भुलैया 2 है, जिसने 55 करोड़ से ज्यादा पहले तीन दिनों में कमाये थे। दृश्यम 2 भूल भुलैया 2 से आगे निकलकर साल की सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड करने वाली हिंदी फिल्म बन सकती है। बता दें, अभिषेक पाठक निर्देशित दृश्यम 2 मलयालम फिल्म का रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था। दृश्यम 2 में अजय के साथ श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।