कान फ़िल्म फेस्टिवल के लिए ‘तितली’ की उड़ान

मुंबई: फ़िल्ममेकर कनु बहल की फ़िल्म ‘तितली’ को 67th कान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के यूएन सर्टेन रिगार्ड (UN Certain Regard) सेक्शन में दिखाया जाएगा। फेस्टिवल इस साल 14-25 मई तक आयोजित किया जा रहा है।

titli_650_041814012413

‘तितली’ को दिबाकर बनर्जी ने प्रोड्यूस किया है, जिनके लिए कनु काफी वक़्त से राइटिंग कर रहे हैं। फ़िल्म को यशराज फ़िल्म्स प्रोमोट कर रहा है। ‘तितली’ दो भाइयों के बीच संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है। इनमें से एक भाई अपने परिवार के दमघोंटू वातावरण से तंग आकर भाग जाता है, और इत्तेफ़ाक़न अपराध कर बैठता है।

फ़िल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल और न्यूकमर शशांक अरोरा लीड रोल्स में हैं। ‘तितली’ का ट्रेलर असरदार है, और फ़िल्म के डार्क जॉनर को क़ामयाबी के साथ दिखाता है।

[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=8GseAIMlyvI” width=”300″ height=”315″]