IIFA AWARDS: नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी, ‘2 स्टेट्स’ सबसे आगे

IIFA AWARDS 1
मुंबई: 16 वें इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी (आइफा) अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस का ऐलान कर दिया गया है। इस बार आइफा अवॉर्ड्स कुआला लंपुर में 5-7 जून तक आयोजित किए जा रहे हैं।
IIFA AWARDSनॉमिनेशंस की लिस्ट में सबसे आगे 2 स्टेट्स चल रही है, जो 9 केटेगरीज़ में अवॉर्ड्स के लिए नामित की गई है। विशाल भारद्वाज की क्रिटिकली एक्लेम्ड फ़िल्म हैदर को 8 नॉमिनेशंस दिए गए हैं। जबकि 2014 की सबसे क़ामयाब फ़िल्म पीके को 6 नॉमिनेशंस मिले हैं। नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फ़िल्म क्वीन को 5 केटेगरीज़ में नॉमिनेट किया गया है।
लीडिंग रोल मेल के लिए शाह रूख़ ख़ान (हैप्पी न्यू ईयर), आमिर ख़ान (पीके), ऋतिक रोशन (बैंग बैंग), अर्जुन कपूर (2 स्टेट्स), शाहिद कपूर (हैदर) और रणदीप हुड्डा (हाइवे) रेस में हैं, जबकि लीडिंग रोल फीमेल की रेस में शामिल हैं- दीपिका पादुकोणे (हैप्पी न्यू ईयर), प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम), रानी मुखर्जी (मर्दानी), अनुष्का शर्मा (पीके), कंगना रानौत (क्वीन) और आलिया भट्ट (2 स्टेट्स)।
बेस्ट डायरेक्टर केटेगरी में विकास बहल (क्वीन), विशाल भारद्वाज (हैदर), राजकुमार हिरानी (पीके), अभिषेक वर्मन (2 स्टेट्स) और इम्तिाज़ अली (हाइवे) शामिल हैं।