Censor Board: पहलाज निहलानी बने नए अध्यक्ष

मुंबई: फ़िल्ममेकर पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके साथ कुछ नए मेंबर भी सीबीएफसी में शामिल किए गए हैं।
गौरतलब है, कि पिछले दिनों ‘एमएसजी- द मैसेंजर ऑफ़ गॉड’ फ़िल्म की रिलीज़ के बाद बोर्ड की चेयरपर्सन लीला सैमसन ने सरकारी दखलंदाज़ी का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उनके साथ बोर्ड के 9 सदस्यों ने भी इस्तीफ़ा दिया।
लीला के जाते ही केंद्र सरकार ने निहलानी को ये ज़िम्मेदारी सौंप दी है। उनके साथ डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अशोक पंडित, बीजेपी लीडर वाणी त्रिपाठी टीकू, मिहिर भूटा, सैयद अब्दुस बारी, रमेश पतंगे और जॉर्ड बेकर को सदस्य मनोनीत किया है।
Pahlaj nihalani
हालांकि, सेंसर बोर्ड की वेबसाइट पर ये नए नाम अभी तक (20 जनवरी 12 बजे) अपडेट नहीं किए गए हैं। वेबसाइट के मुताबिक़ लीला सैमसन ही अभी तक चेयरपर्सन हैं।

cbfc