पहली बार मेरी फ़िल्म से A सर्टिफिकेट नहीं जुड़ा: राजीव

मुंबई: छोटे पर्दे से फ़िल्मों में आए एक्टर राजीव खंडेलवाल को बॉक्स ऑफ़िस के हिसाब से भले ही बहुुत बड़ी सक्सेस ना मिली हो, लेकिन अपने अदाकारी के लिए वो ख़ूब पहचाने जाते हैं। राजीव की फ़िल्म ‘सम्राट एंड कंपनी’ रिलीज़ के लिए तैयार है।

‘सम्राट एंड कंपनी’ जासूसी फ़िल्म है, जिसमें राजीव देसी शर्लक होम्स के अंदाज़ में दिखाई देंगे। दिलचस्प बात ये है, कि खंडेलवाल के करियर की ये पहली फ़िल्म है, जिसे सेंसर बोर्ड ने U सर्टिफिकेट दिया है। ‘आमिर’ से डेब्यू करने वाले राजीव की आख़िरी फ़िल्म ‘टेबल नम्बर 21’ है।

टेबल नंबर 21 के एक सीन में राजीव और टीना देसाई।
टेबल नंबर 21 के एक सीन में राजीव और टीना देसाई।

इन सभी फ़िल्मों को U/A या A सर्टिफिकेट दिया था। ज़ाहिर इन सर्टिफेकिट्स की वजह से राजीव की फ़िल्मों के दर्शक कुछ कम हो जाते हैं, पर ‘सम्राट एंड कंपनी’ को लेकर राजीव इस मामले में राहत महसूस कर रहे हैं।

“दूसरी फ़िल्मों के मुक़ाबले ये फ़िल्म ज़्यादा कमर्शियल है, जो हर उम्र के लोगों को प्रभावित करेगी। मेरी बाक़ी सभी फ़िल्मों में A सर्टिफिकेट लगे हुए थे, हालांकि कुछ नहीं किया मैंने। इस फ़िल्म को 10 साल से लेकर 70 साल तक के लोग इंजॉय करेंगे।” – राजीव खंडेलवाल 

 फ़िल्म के एक सीन में राजीव खंडेलवाल।
फ़िल्म के एक सीन में राजीव खंडेलवाल।

‘सम्राट एंड कंपनी’ को राजश्री फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। शायद यही वजह है, कि फ़िल्म पारिवारिक है। फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कौशिक घटक ने। ‘सम्राट एंड कंपनी’ में राजीव के साथ फीमेल लीड में मदालसा शर्मा हैं, जो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं।