राज्यसभा के लिए मिथुन नॉमिनेट

GUFT-mithun-guruमुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती को अपनी पार्टी की तरफ से राज्य सभा के लिए नॉमिनेट किया है। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के पांच सदस्यों का चुनाव होना है।

ममता बनर्जी ने इस ख़बर का खुलासा सोशल नेटवर्किंग साइट के ज़रिए किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथुन जानी-मानी फिल्मी शख़्सियत हैं। उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को समर्पित कर दी और इसमें उन्हें सफलता भी मिली।

मिथुन चक्रवर्ती के ममता बनर्जी से अच्छे रिश्ते रहे हैं। इसी वजह से कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दोनों संस्करणों के उद्घाटन के मौक़े पर उन्हें खास तौर पर बुलाया गया था।

वैसे मिथुन को भले ही अब संसद में जाने का मौक़ा मिल रहा हो, लेकिन राजनीति से उनका जुड़ाव बहुत पुराना है। फ़िल्मों में एंट्री से पहले मिथुन नक्सल आंदोलन से जुड़े हुए थे, लेकिन परिवार में एक ट्रेजडी होने की वजह से उन्होंने नक्सल आंदोलन छोड़ दिया।