विज्ञापन के ज़रिए आमिर से मांगा वक़्त

मिड-डे में छपा विज्ञापन।
मिड-डे में छपा विज्ञापन।

मुंबई: अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के ज़रिए आमिर ख़ान की छवि एक ऐसे सेलिब्रटी के तौर पर बनी है, जो सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखता है, और जिसके दिल में समाज और देश के लिए कुछ करने की ललक है। वो अपनी ज़िम्मेदारी को जानता और समझता है।

आमिर की इसी छवि ने कुछ ऐसे संगठनों को उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया है, जो इस दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन आमिर तक पहुंचना उतना आसान भी नहीं है। इसीलिए एक सामाजिक संगठन ने मुंबई के अंग्रेजी अख़बार मिड-डे में विज्ञापन देकर आमिर से मिलने का वक़्त मांगा है।

इस सामाजिक संगठन का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रिवॉल्यूशनरी वॉर सोल्जर’ है, और इसी नाम से संस्था का फेसबुक पर पेज भी बना हुआ है। टेब्लॉयड में दिए गए विज्ञापन में आमिर को संबोधित करते हुए सवाल उठाया गया है, कि जब हमारे पास 80 फीसदी से ज़्यादा मुद्दों का हल है, तो हमें इतनी लंबी लड़ाई क्यों लड़नी पड़ती है?

विज्ञापन में ये दावा भी किया गया है, कि इस संगठन के पास ‘सत्यमेव जयते’ सीरीज़ में दिखाई गई 60 फीसदी से ज़्यादा समस्याओं के समाधान मौजूद हैं। साथ ही आमिर से उम्मीद की गई है, कि वो संगठन के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए थोड़ा वक़्त ज़रूर निकालेंगे।

हालांकि, विज्ञापन में किसी व्यक्ति का नाम, पता या फोन नंबर नहीं दिया गया है, जिससे उनसे संपर्क किया जा सके। सिर्फ़ फेसबुक पेज के बारे में बताया गया है।