सलीम ख़ान ने लांच की मोदी की उर्दू वेबसाइट

मुंबई: सलमान ख़ान तो पहले ही नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ा चुके हैं। अब उनके डैड सलीम ख़ान ने मोदी के वेबसाइट के उर्दू संस्करण को मुंबई में लांच किया। मोदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए सलीन ख़ान का शुक्रिया अदा किया है।

urdu-160414-inner2

इस मौक़े पर वेटरन फ़िल्म राइटर सलीम ख़ान ने 2002 के गुजरात दंगों को भुलाकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा- “जब मेरी मां की मौत हुई, तो मुझे लगा मैं जी नहीं पाऊंगा, लेकिन मैं आज तक ज़िंदा हूं। मेरे पिताजी भी काफी अर्से पहले जा चुके हैं। क्या मुझे अभी तक रोना चाहिए। कोई दंगों को सही नहीं ठहरा सकता। ये नहीं होने चाहिए। मुझे यक़ीन है, कि मोदी ने सबक़ सीखा है और उनके शासन में किसी की मौत नहीं होगी।”

सलीम साब ने आगे कहा, कि इस देश में मुस्लिम सुरक्षित हैं। उन्हें बस सुविधाएं, रोज़गार, तालीम और खाना चाहिए। सलीम ख़ान ने कहा, कि वो कांग्रेस के वफ़ादार थे। उन्हें ही वोट देते थे, लेकिन उन्होंने निराश किया है। हालांकि, अगर आज भी उनके पास कोई अच्छा उम्मीदवार होगा, तो वो उसे सपोर्ट करेंगे।

वेबसाइट लांचिंग के मौक़े पर भाजपा नेता शाइना एनसी भी मौज़ूद रहीं।