‘हॉलीडे’ को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं अक्षय

मुंबई: अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘हॉलीडे’ 6 जून को रिलीज़ हो रही है। इस फ़िल्म में वो डिफेंस इंटेलीजेंस के अफ़सर का रोल निभा रहे हैं। अक्षय चाहते हैं, कि उनकी ये फ़िल्म टैक्स फ्री कर दी जाए, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे देख सकें।

फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की सिफ़ारिश ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह बिट्टा भी कर चुके हैं, क्योंकि फ़िल्म में अक्षय के क़िरदार को देश के अंदर मौजूद आतंकवादियों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा।

मीडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा- “बिट्टा साहब ने अगर फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है, तो उनका धन्यवाद। अगर फ़िल्म टैक्स फ्री हो जाती है, तो लोग कम पैसे खर्च करके देख सकेंगे, और मैं बहुत खुश होऊंगा।”

अक्षय ने कहा, कि वो इस फ़िल्म के ज़रिए नौजवानों तक संदेश पहुंचाना चाहते हैं, कि यूनिफॉर्म कोई भी हो, उसकी इज़्ज़त करनी चाहिए। उनके लिए इस फ़िल्म का 100, 200 करोड़ कमाना मायने नहीं रखता, बल्कि ये ज़रूरी है, कि लोग फ़िल्म को कैसे लेते हैं।

‘हॉलीडे’ को एआर मुरूगादौस ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले आमिर ख़ान के साथ ‘गजनी’ बना चुके हैं। फ़िल्म को अक्षय कुमार के साथ विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय और विपुल की आख़िरी फ़िल्म 2010 की ‘एक्शन रीप्ले’ है।