‘एक्स मैन-एपोकेलिप्स’ में किया गया है राम-कृष्ण का अपमान?

मुंबई: एक बार फिर फिल्‍मों में हिंदू देवताओं के अपमान की खबर सामने आई है। हॉलीवुड फिल्‍म एक्स मैन: एपोकेलिप्स के ट्रेलर में विलेन अपनी तुलना भगवान राम और कृष्ण से करता हुआ सुनाई दे रहा है।
इसे लेकर अमेरिका के हिंदू नेता राजन जेज ने विरोध जताया है। उन्होंने विलेन द्वारा फिल्म में बोले गए डायलॉग को हटाने की मांग की है। ट्रेलर में विलेन कहता है कि मुझे जिंदगी में कई बार कई नामों से पुकारा गया है। राम, कृष्ण और यावेह। बता दें, कि विलेन का किरदार ऑस्कर इसाक निभा रहे हैं।

ew-cover-1373-xmen_612x380-1

राजन ने कहा कि कृष्ण को मंदिरों में पूजा जाता है। ऐसे में फिल्म निर्मातों को ऐसी चीजें फिल्म से हटा देनी चाहिए। इससे भक्तों की भावनाएं आहत होती है। राजन ने साथ ही कहा है कि एक्स-मैन के ट्रेलर में विलेन द्वारा भगवान कृष्ण की छवि को इस तरह दिखाए जाने से हिंदू बेहद दुखी हैं।
राजन ने कहा है कि नीले रंग में रंगा विलेन अपनी तुलना भगवान कृष्ण से करता है तो बुरा लगता है, कृष्ण की हम पूजा करते हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर ब्रयान सिंगर से भगवान कृष्ण से जुड़े डॉयलॉग को ट्रेलर और फिल्म दोनों से हटाने की गुजारिश की, क्योंकि इससे धर्म के बारे में गलत बातें फैलती हैं।