‘प्यार का पंचनामा 2’: सिक्वल्स ने 2015 में किया बेहतर प्रदर्शन

pkp 2 1

मुंबई: ये साल सिक्वल फ़िल्मों के लिए अच्छा रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘प्यार का पंचनामा 2’ की शुरुआती क़ामयाबी इस बात की मिसाल है। 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई लव रंजन की ‘प्यार का पंचनामा 2’ ने रिलीज़ के महज़ चार दिनों में लगभग ₹ 27 करोड़ का बिजनेस किया है।
इससे पहले आई अनीस बज़्मी की फ़िल्म ‘वेल्कम बैक’ ने ₹ 97 करोड़ का लाइफ़टाइम कलेक्शन किया, वहीं रेमो डिसूजा डायरेक्टिड डांस फ़िल्म ‘एबीसीडी 2’ ने लगभग ₹ 105 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किए।
2015 की सबसे क़ामयाब सिक्वल फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ है, जिसने ₹ 152 करोड़ का लाइफ़टाइम कलेक्शन किया है। आनंद एल राय डायरेक्टिड ये फ़िल्म सबसे सफल वूमन ओरिएंटिड फ़िल्म भी है।