थोड़ी सी कसर रह गई, वर्ना ‘अकीरा’ तोड़ देती प्रियंका चोपड़ा का ये रिकॉर्ड!

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ली है। इसके साथ फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

2 सितंबर को ‘अकीरा’ सिनेमाघरों में पहुंची। एआर मुरूगादौस निर्देशित ये फिल्म पूरी तरह से सोनाक्षी के कंधों पर टिकी थी। लिहाजा सोना ने भी ‘अकीरा’ को प्रमोट करने में कोई कोताही नहीं की थी, जिसके चलते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘अकीरा’ ने 5.15 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। अगर सिर्फ वुमन ओरिएंटिड फिल्मों के दायरे में रहकर ‘अकीरा’ की तुलना दूसरी फिल्मों से करें, तो ये इस साल की दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। ‘अकीरा’ से आगे सिर्फ प्रियंका चोपड़ा की ‘जय गंगाजल’ है, जिसने पहले दिन 5.50 करोड़ जमा किए थे।

वहीं, अगर हाल ही में रिलीज हुईं वुमन ओरिएंडिट फिल्मों के मद्देनजर ‘अकीरा’ के ओपनिंग कलेक्शन की तुलना करें, तो ये ओपनिंग चौथी बेस्ट है, जो ‘नीरजा’ (4.70 करोड़), ‘मर्दानी’ (3.75 करोड़), ‘खूबसूरत’ (2.75 करोड़), ‘हैप्पी भाग जाएगी’ (2.32 करोड़), ‘डॉली की डोली’ (2 करोड़) और ‘क्वीन’ (1.75 करोड़) से बेहतर है।

पहले दिन के बिजनेस में ‘अकीरा’ से आगे ‘पीकू’ (5.32 करोड़), ‘जय गंगाजल’ (5.50 करोड़) और ‘मैरी कॉम’ (8.40 करोड़) हैं। अभी ‘अकीरा’ के पास कलेक्शन बेहतर करने के लिए ये पूरा हफ्ता है, क्योंकि 9 सितंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की ‘बार-बार देखो’ रिलीज हो रही है, जो ‘अकीरा’ की मुश्किलें बढ़ा सकती है।