पीसी की सूरत से नहीं मसल्स से प्रभावित हैं मैरी कॉम

मुंबई: पांच बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकीं मैरी कॉम को सबसे ज़्यादा फ़िक्र इस बात की थी, कि जो भी एक्ट्रेस उनका रोल निभाएगी, उसकी मसल्स कैसी होंगी। जब डायरेक्टर उमंग कुमार ने मैरी कॉम से मुलाक़ात कर इस बायोपिक के बारे में बताया, तो मैरी की ये फ़िक्र सबसे पहले सामने आई।

हाल ही में मैरी कॉम की पूरी स्टार कास्ट को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया गया। इस इवेंट में मैरी कॉम और उनके हस्बैंड के ओनलर कॉम भी मौजूद रहे। इस मौक़े पर मैरी कॉम ने इस बारे में टूटी-फूटी हिंदी में बताया- “शक्ल में तो कुछ नहीं सोचा। लेकिन मसल्स मेरी तरह होना चाहिए। यही मेरा सपना था।”

पति ओनलर और बच्चों के साथ मैरी कॉम।
पति ओनलर और बच्चों के साथ मैरी कॉम।

मैरी के इस सपने को पूरा करने में प्रियंका क़ामयाब रही हैं। मैरी कॉम बनने के लिए प्रियंका ने मसल्स बनाए, और अपने पंचेज को पॉवरफुल बनाया, जिसकी तस्दीक की नेपाली एक्टर सुनील थापा ने, जो ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका के कोच बने हैं। रियल लाइफ़ में बॉक्सर रह चुके सुनील ने कहा- “मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं, कि मुझे बॉक्सर प्रियंका चोपड़ा को ट्रेन करने का मौक़ा मिला। इनके पंचेज वाकई में हार्ड थे।”

‘मैरी कॉम’ 5 सितंबर को रिलीज़ हो रही है, और तब ही पता चलेगा, कि प्रियंका की मसल्स और पंचेज बॉक्स ऑफ़िस पर कितने हार्ड हैं।

फ़िल्म के एक सीन में सुनील थापा के साथ प्रियंका।
फ़िल्म के एक सीन में सुनील थापा के साथ प्रियंका।