ट्रेलर: ‘द लवर्स’ में 18 वीं सदी में पहुंची बिपाशा

मुंबई: बिपाशा बसु की पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘द लवर्स’ का ट्रेलर मई में रिलीज़ कर दिया गया, और अब बिपाशा इसके प्रमोशन में जुट गयीं हैं। बिपाशा ने ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है। रोनाल्ड जोएफ निर्देशित ‘द लवर्स’ का नाम पहले ‘सिंगुलरिटी’ था।

फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं जॉश हेर्नेट। उनके किरदार का नाम जय फेनल है, जो एक मरीन आर्कियोलॉजिस्ट है। फिल्म की कहानी 2010 में शुरू होती है, जब ग्रेट बैरियर रीफ में 18 वीं शताब्दी के एक मर्चेंट शिप के मलबे को एक्स्प्लोर करते वक़्त अपनी वाइफ को बचाते हुए जय का एक्सीडेंट हो जाता है।

कोमा के दौरान जय 1778 के पुणे में पहुँच जाता है, जब भारत में ब्रिटिश हुकूमत का विस्तार हो रहा था। जय के हमशक्ल ब्रिटिश कप्तान जेम्स स्टुअर्ट को एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है। इस दौरान वो एक वॉरियर तुलजा नायक के प्यार में पड़ जाता है। तुलजा का किरदार बिपाशा निभा रही हैं। देखिए फिल्म की एक झलक…

[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=NvZdMPVVrIY” width=”560″ height=”315″]