नौ साल बाद पर्दे पर आ रही है ‘मंजूनाथ’ की कहानी

मंजूनाथ शनमुगम
मंजूनाथ शनमुगम

मुंबई: रियल लाइफ़ से इंस्पायर्ड एक और फ़िल्म बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फ़िल्म है ‘मंजूनाथ’, जिसकी कहानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजर मंजूनाथ शनमुगम के बहुचर्चित हत्याकांड पर आधारित है।

उत्तर प्रदेश के तेल माफ़िया से लड़ रहे मंजूनाथ की 2005 में लखीमपुर खीरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। क्योंकि उन्होंने पेट्रोल पंप पर तेल में होने वाली मिलावट और धांधलेबाजी को पकड़ लिया था।

फ़िल्म को वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्टर हैं एड फ़िल्ममेकर संदीप ए वर्मा। फ़िल्म में दिव्या दत्ता, यशपाल शर्मा, आसिफ़ बसरा अहम् क़िरदार निभा रहे हैं, जबकि मंजूनाथ के रोल के लिए नए चेहरे को कास्ट किया गया है।

‘मंजूनाथ’ को बंगलौर, लखनऊ और लखीमपुर खीरी में शूट किया गया है। फ़िल्म 9 मई को रिलीज़ हो रही है।

[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=7nPY6O8XDv8&feature=em-uploademail” width=”300″ height=”315″]