बच्चे भी देख सकेंगे सनी लियोनी की फ़िल्म

मुंबई: अब तक सिर्फ़ बड़े ही सनी लियोनी की फ़िल्मों का लुत्फ़ उठा पाते थे, लेकिन सनी की एक आने वाली फ़िल्म में बच्चों को भी एंट्री मिलेगी।

अगर सनी लियोनी किसी फ़िल्म में हों, तो बच्चों के लिए उस फ़िल्म को देखना नामुमकिन हो जाता है, क्योंकि सनी के कपड़े और पर्दे पर उनकी सेंसुउसनेस फ़िल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिलवा देती है।

सनी ने डेब्यू किया ‘जिस्म 2’ से, जिसे एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया था। उनकी लास्ट फ़िल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ भी एडल्ट फ़िल्म थी। लेकिन डायरेक्टर देवांग ढोलकिया की फ़िल्म ‘पटेल रैप’ को यू सर्टिफिकेट के हिसाब से शूट किया जा रहा है।

फ़िल्म में सनी एक बॉलीवुड मूवी स्टार को क़िरदार निभा रही हैं, और ये करेक्टर मशहूर हॉलीवुड अदाकारा मर्लिन मुनरो से इंस्पायर्ड है। फ़िल्म में सनी पूरे कपड़ों में दिखाई देंगी, और डबल मीनिंग डायलॉग्स भी नहीं होंगे।

‘पटेल रैप’ एक गुजराती बिजनेसमैन (राम कपूर) की कहानी है, जो शादी-शुदा है, लेकिन सनी लियोनी का क़िरदार उसकी फैंटेसी है।

sunny leone