लव मेकिंग सींस इमोशनल कम टेक्नीकल ज्यादा: रिचा

मुंबई: फ़िल्मों में लव मेकिंग सींस देखकर आपकी इमोशंस क्या होती होंगी, ये तो आप जानें, लेकिन रिचा चड्ढा के लिए ये टेक्नीकल मामला है। अपनी फ़िल्म ‘तमंचे’ के प्रोमोशनल इवेंट में लव मेकिंग सींस के बारे में पूछने पर रिचा ने इसे बेहद मुश्किल बताया।

रिचा ने कहा- “लव मेकिंग सींस सबके लिए मुश्किल होते हैं। ये टेक्नीकल जॉब ज़्यादा है। सीन शूट करते वक़्त तमाम लोग होते हैं। कोई कह रहा होता है, कि माथे पर बाल आ गया, कोई थर्माकॉल सेट करने को बोलता है। कैमरा एंगिल को लेकर भी तमाम बातें होत हैं। इन्हें फ्रेम बाई फ्रेम शूट किया जाता है।”

शायद रिचा यही कहना चाह रही हैं, कि देखने वाले को भले ही ये सींस उत्तेजक लगें, लेकिन शूट करने वाले कलाकारों के लिए ये इमोशन से ज़्यादा तकनीकी मामला है। वहीं, ‘तमंचे’ में रिचा के को-एक्टर निखिल द्विवेदी इसे स्टंट से भी ज़्यादा ख़तरनाक बताते हैं।

निखिल कहते हैं- “स्टंट करवा लो। दसवें माले से कुदवा लो। 10 गुंडों से पिटवा लो,  लेकिन लव मेकिंग सीन मत करवाओ।” ‘तमंचे’ में रिचा और निखिल मुन्ना और बाबू के रोल में हैं। मुन्ना किडनैपर है, जबकि बाबू ड्रग का धंधा करती है। फ़िल्म 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।

[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=mhqaFSBrQyE” width=”560″ height=”315″]