4500 साल पुरानी प्रेम कहानी के हीरो बने ऋतिक!

मुंबई: अगर हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फ़िल्मों की बात करें, तो इतना पीछे कोई फ़िल्ममेकर नहीं गया है, जितना आशुतोष गोवारिकर जाने वाले हैं। इतिहास के मिडीवल पीरियड को ‘जोधा-अकबर’ के ज़रिए पर्दे पर उतार चुके गोवारिकर अब इंडस वैली सिविलाइजेशन यानि सिंधु घाटी सभ्यता को 70 एमएम स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं।

Hrithik-Roshan,-Ashutosh-Go

आशु की फ़िल्म ‘मोहनजोदड़ो’ एक प्रेम कहानी होगी, जिसकी बैकग्राउंड लगभग 4500 साल पुरानी सिंधु घाटी सभ्यता है। इस इपिक फ़िल्म में लीड रोल के लिए आशु ने चुना है ऋतिक रोशन को। आशु और ऋतिक का ये दूसरा वेंचर है। इससे पहले दोनों ‘जोधा-अकबर’ में एसोशिएट हो चुके हैं, जब ऋतिक अकबर बने थे।

ऋतिक ने सोशल मीडिया के ज़रिए ‘मोहनजोदड़ो’ में अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है। ऋतिक ने लिखा-

“मैं इतिहास से नफ़रत करता था। लेकिन जिस तरीक़े से ये शख़्स लिखता है, वो मुझे पसंद है। इतिहास से नफ़रत मत करे, इसे बनाओ। ये कहते हुए मुझे खुशी हो रही है- हम लौट रहे हैं।” (I used to hate history. But I love the way this man writes it. Don’t hate history, create it. Happy to say that We Are Back.)

इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में आशुतोष को दो साल का वक़्त लगा है, और वो खुद भी इस फ़िल्म को लेकर बेताब हैं। फिलहाल ऋतिक के अपोज़िट लीडिंग लेडी की तलाश है। सुनने में आया है, कि करीना कपूर, दीपिका पादुकोणे, कटरीना कैफ़ और सोनाक्षी सिन्हा इस रेस में शामिल हैं।

गौरतलब है, कि ऋतिक ने ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए करण जौहर की फ़िल्म ‘शुद्धि’ को छोड़ा है, जो एक पीरियड लव स्टोरी थी। इस फ़िल्म में ऋतिक के साथ करीना फाइनल हो गई थीं। बाद में करीना ने भी फ़िल्म छोड़ दी। हो सकता है, कि अब ‘मोहनजोदड़ो’ में करीना और ऋतिक साथ आ जाएं।